December 5, 2025

छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने कांग्रेसजनों ने लिया संकल्प

0
sankalp2
छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. चरणदास महंत सहित दिग्गजों ने दिलाया संकल्प
रायपुर/ कोरबा जिले के विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा के अंतर्गत आने वाले ग्राम-सिंघिया में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा संकल्प शिविर आयोजन हुआ। संकल्प शिविर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री व छग चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्षद्वय रामदयाल उइके, डाॅ. शिवकुमार डहरिया, कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष बोधराम कंवर, कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल, रामपुर विधायक श्यामलाल कंवर आदि पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ प्रदेश की मौजूदा भारतीय जनता पार्टी की सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में शिकस्त देकर कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प दिलाया। सिंघिया में आयोजन स्थल पर उपस्थित हजारों कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए संकल्प शिविर के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को पूरे उत्साह के साथ चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आव्हान् किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी है और छत्तीसगढ़ में बदलाव चाहती है। इस मौके पर जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद, ग्रामीण अध्यक्ष श्रीमती उषा तिवारी, सुभाष धुप्पड़, एआईसीसी सदस्य जगजीत सिंह, पोड़ी ब्लाक अध्यक्ष हरिनाथ सिंह कंवर, पाली ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत लाल, कांग्रेस महामंत्री सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, प्रशांत मिश्रा, धरम निर्मले, संतोष राठौर, डॉ. शेख इश्तियाक, दिनेश सोनी, अजय जायसवाल, आशुतोष शर्मा सहित बड़ी संख्या में कोरबा जिले के चारों विधानसभा व संसदीय क्षेत्र से कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *