श्रमिक परिवारों के चार हजार से ज्यादा मेधावी बच्चों को मिली 7.4 करोड़ रूपए की प्रोत्साहन राशि
रायपुर,राज्य शासन द्वारा प्रदेश के पंजीकृृत असंगठित श्रमिक परिवारों के चार हजार 428 छात्र-छात्राओं को मेधावी छात्र-छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत सात करोड़ चार लाख 72 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि दी गई है। यह प्रोत्साहन राशि वित्तीय वर्ष 2017-18 में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा दी गई है। योजना के तहत मंडल में पंजीकृत भवन, सड़क तथा अन्य सन्निर्माण कार्य में लगे श्रमिक परिवारों के कक्षा दसवीं, बारहवीं और कालेज स्तर की कक्षाओं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पांच हजार रूपए से 12 हजार 500 रूपए तक प्रोत्साहन राशि दी जाती है। योजना के तहत लाभ लेने के इच्छुक आवेदक संबंधित जिले के सहायक श्रम आयुक्त, श्रम पदाधिकारी के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।