October 26, 2024

मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने स्वर्गीय श्री महेंद्र भाई फौजदार  को अर्पित की विनम्र श्रद्धांजलि

0


रायपुर,  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां जैन दादबाड़ी परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में समाजसेवी स्वर्गीय श्री महेंद्र भाई फौजदार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए कहा कि स्वर्गीय श्री महेंद्र भाई फौजदार ने समर्पण और दृढ़ संकल्प के साथ जीवन भर समाजसेवा के कार्य किए। गरीब बस्ती के उन्नयन और एक प्रतिबद्ध पीढ़ी के निर्माण में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि श्री महेंद्र भाई फौजदार का कल आकस्मिक निधन हो गया। उन्होंने भारत माता आराधना समिति की स्थापना की। उन्होंने रायपुर के मठपुरैना क्षेत्र में गिट्टी खदान को जनसहयोग से पाटने का कार्य और मठपुरैना मंे बस्ती के बच्चों की शिक्षा के लिए सरस्वती शिशु मंदिर तथा भारत माता मंदिर की स्थापना का कार्य किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय श्री महेंद्र भाई फौजदार द्वारा प्रारंभ किए गए समाजसेवा के कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाना उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। डॉ. सिंह ने स्वर्गीय श्री महेंद्र भाई फौजदार के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। श्रद्धांजलि सभा में श्री प्रवीण भाई मैशेरी ने स्वर्गीय श्री महेंद्र भाई फौजदार के समाजसेवा के कार्यों पर प्रकाश डाला। श्री रमेश मोदी और श्री कुंदन दवे ने भी अपने विचार रखे। कृषि एवं जलसंसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री दिलीप सिंह होरा और छत्तीसगढ़ ब्रेवरेजेस कारपोरेशन के पूर्व अध्यक्ष श्री सच्चिदानंद उपासने सहित  अनेक जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्ध नागरिकों ने स्वर्गीय श्री महेंद्र भाई फौजदार को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *