चिरमिरी के विकास के लिए सभी हुए लामबद्ध ,नगर को एम्बुलेंस व नीलम सरोवर कई अहम् कार्यो पर मिली स्वीक्रति
चिरमिरी पोंडी[कवि राज पोंडी ] – चिरमिरी के विकास और अनेक कार्य जिसमें चिकित्सा क्षेत्र , जिसमें नगर निगम चिरमिरी के सौजन्य से एक एम्बुलेंस भी दिया जा रहा है जिससे लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके इस बिषय में टेण्डर हो गया है
पर्यटन क्षेत्र में चिरमिरी के विभिन्न क्षेत्रों में हर्बल गार्डन जिसमें डी. पी. आर. के लिए मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर को तत्काल कार्रवाई के लिए अगे्शित है जिसमें नीलम सरोवर पार्क में बच्चों के लिए नये खिलौने ,जिसमे बाल गार्डनऔर नये स्टिमर (नाव)जो वाटर पार्क के लिए मंगाया जा रहा है
पेयजल के क्षेत्र में दो नये मिनी पानी टेंकर जिसका टेंडर हो गया है और भी टेंकरो की खरीदारी की जाएगी
मुक्ति धाम का कार्य जिसमें पोड़ी, चिरमिरी, समेत शहर के कई मुक्ति धाम में कार्य किया जाएगा
प्रश्नकाल में 16 प्रश्नों को सदन में सवाल जवाब शूरू हुआ है
प्रश्न काल के दौरान चिरमिरी के खस्ताहाल सड़कों को लेकर सदन में हंगामा शुरू हुआ जिसमें एल्डरमैन राजकुमार सिंह ने चिरमिरी की खस्ताहाल सड़कों पर पेंच रिपेयर और सड़कों में मिट्टी फिलिंग का कार्य किया गया जिसमें भारी अनियमितता और भ्रष्ट्राचार हुआ है जिसमें इस सवाल के जवाब में महापौर के डोमरू रेड्डी ने बताया कि पिछले म ई माह में जी. एस. टी. लगने के कारण सड़क बनने में लेट हुआ जिसमें रिटेण्डर किया गया जिसमें पुराने ठेकेदार ने हाईकोर्ट में स्टे लगवाया जिसमें उच्च न्यायालय में डबल बैंच सुनवाई कर रहा है ठेकेदार और नगर निगम चिरमिरी आयुक्त के बीच सहमति बनी है जल्द ही सड़क निर्माण जो कि 2करोड 69लाख की लागत से बनना है
जिसमें रिपेयर कार्य किया गया जिसमें ईद और दुर्गा पूजा के दौरान शहर में बेहतर सुगम सड़क पर पेंच रिपेयर कार्य किया गया जिसमें मिट्टी फिलिंग हुआ
वार्ड नं 40मे सैंट्रल स्कूल के पास नाला निर्माण कार्य करया जाना था जिसमें आज तक क्यो नही हुआ जिसमें महापौर ने बताया कि जल्द ही कार्य शुरू होगा
पल्थाजाम में पण्डो बस्ती में पेयजल के सवाल पर महापौर ने कहा कि जल आवर्धन योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है जिसमें हम वहां कुआं के संधारण कार्य किया जाएगा
वाहनों की डेटिंग पैटिग और वाहनों के रिपेयर , डीज़ल के व्यय सम्बंधित प्रश्न और नीलम सरोवर पार्क में अव्यवस्थाओं जैसे बिना प्रवेशद्वार टिकट दिये पैसे वसूली शामिल रहा है जैसे सवाल दागे गए नगर निगम चिरमिरी के सामान्य सभा में एक प्रस्ताव में बजट के अनुमानित आय-व्यय की स्वीकृति के संबंध में चर्चा किया गया
मालवीय नगर प्रोजेक्ट होगा शुरू —- महापौर ने बताया कि केराडोल के पास मालवीय नगर प्रोजेक्ट जिसमें शुरुआती चरण में 25 घर बनाने की योजना बनाई है जिसमें एस. ई. सी. एल . के कर्मचारी समेत कई मजदूर जो बिलासपुर, रायपुर नागपुर की तरफ तेजी से रूख़ कर रहें हैं इसमें यह प्रोजेक्ट शुरू होगा
बजट के दौरान कांग्रेस नेता दल के बलदेव दास ने कहा कि रेल्वे स्टेशन चिरमिरी पहुंच मार्ग के लिए जिसमें बड़ा बाजार हल्दीबाड़ी मुख्य मार्ग से रेलवे स्टेशन सड़क बनाने पर अपनी राय रखा गया जिसे महापौर के डोमरू रेड्डी के द्वारा बजट में शामिल किया गया जिसमें बजट सत्र मे नेता प्रतिपक्ष आयाजुद्दिन सिद्दीकी और कांग्रेस नेता दल के बलदेव दास ने सहमति दे सर्वसहमति से पारित किया गया जिसमें एक अतिरिक्त प्रस्ताव शहर विकास योजना को भी सर्व सम्मति से पारित किया गया
कार्यक्रम के दौरान , महापौर के डोमरू रेड्डी, सभापति कीर्तिवासो, नेता प्रतिपक्ष आयाजुद्दिन सिद्दीकी, एम. आई. सी. सदस्य विजय, चक्रवती, नीलांचल रावल,फिरोजा बेगम,रजत दत्ता, मनोज भोए , तारकनाथ घोष, बलदेव दास मंदीप गिरी, आयुक्त खजांची कुम्हार, निगम सचिव श्याम देश पाण्डेय,एम. एल. साहु,चन्द्रिका तिवारी , उमेश तिवारी, एमआईसी सचिव आनंद किन्डो सहित समस्त पार्षद, एल्डरमेन शामिल रहे ।