न हो 2 अप्रैल जैसी तबाही उससे पहले प्रशासन सख्त
बिरसिंहपुर पाली-(तपस गुप्ता) पाली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें मुददे रखा गया की पिछले दिनों 2 अप्रैल को जो अपवाहों की वजह से देश मे जो आंदोलन हुआ उससे बेवजह कई जनहानी के साथ लोगो की गाड़ियां बसे जला दी गई।ऐसी ही कुछ खबरे आ रही है की 10 तारीख को स्पाक्स के द्वारा एवं 14 तारीख को दलित संघटनो द्वारा भी कुछ ज्ञापन य रैली निकाली जानी है।जिसके संबंद में एस डी एम एवम नगर निरीक्षक ने लोगो को बताया की आप लोग जो भी करे कानून के दायरे में रहकर करे ताकि किसी को कोई परेशानी न हो।एस डी एम पार्थ जैसवाल ने कहा की आप मांगे रखिये वो आपके मौलिक अधिकार है लेकिन कानून के मर्यादा में रहकर।एस डी ओ पी गोविंद प्रसाद दुबे ने लोगो से अपील की यदि आप लोगो को किसी भी प्रकार की सूचना मिलती है तो तत्काल हमे अथवा एस डी एम साब को इसकी सूचना दे।गलत अफवाहो से बचे एवम ऐसी खबर फैलाने वालो की भी सूचना दे ताकि उनके खिलाफ कार्यवाही की जा सके।इस दौरान एस डी एम पार्थ जैसवाल,तसीलदार रामबाबू देवांगन, एस डी ओ पी गोविंद प्रसाद दुबे,नगर निरीक्षक राकेश बैस,पूर्व नगर पालिका अध्य्क्ष प्रकाश पालीवाल,सुदामा विश्कर्मा,बहादुर सिंह,नंदलाल प्रजापति,बबलू खण्डेलवाल,विष्णु विश्कर्मा,मोहम्मद मोबीन सहित अन्य उपस्थित थे।