October 26, 2024

हमारे सामाजिक तानेबाने और भाईचारा को तोड़ने का प्रयास किया गया है, सामाजिक सद्भाव बना रहे इसके लिये उपवास रखा गया :भूपेश बघेल

0

रायपुर/ उपवास कांग्रेस पार्टी के नेता शुरू से करते है, उपवास एक बड़ा हथियार रहा है महात्मा गांधी का। महात्मा गांधी जी ने अनेको बार उपवास किया, विनोबा भावे ने अनेको बार उपवास किया। उपवास के माध्यम से अंग्रेजो को कई बार झुकाया गया है। और अभी जिस प्रकार से हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने जो सर्कुलर जारी किया जिस प्रकार से देश में हिंसा का वातावरण फैला बंद तो पूरे देश भर में किया गया लेकिन भाजपा शासित राज्यों में ही बंद के दौरान हत्यायें की गयी। मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य में बंद के दौरान हिंसायें हुयी और प्रदर्शनकारियों पर हमले भी किये गये। बाकी राज्यों में हिंसा नहीं हुयी है। हमारे सामाजिक तानाबाना, भाईचारा को तोड़ने का प्रयास किया गया है। समाजिक सद्भाव को बना रहे इसके लिये उपवास रखा गया है। देश के प्रत्येक जिलों में एवं राजधानी दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी स्वयं उपवास करेंगे। हम लोग भी प्रत्येक जिला में हमारे कांग्रेसजन उपवास में बैठेगे, अंबेडकर जी की मूर्ति को तोड़ने वाले, वर्षो तक राष्ट्रध्वज को आरएसएस मुख्यालय में न फहराने वाले संविधान को न मानने वाले लोग आज घड़ियाली आंसू बहा रहे है और 14 तारीख को भारतीय जनता पार्टी द्वारा उपवास करने की नौटंकी करने वाले है। कांग्रेस की पदयात्रा का भारतीय जनता पार्टी ने खूब उपहास उड़ाया। अब भाजपा वाले खुद पदयात्रा कर रहे है। कांग्रेस पार्टी ने सबसे पहले पदयात्रा की नसबंदी कांड के विरोध में कानन पेंडारी बिलासपुर से राजधानी रायपुर तक की। जिसकी शुरूआत तत्कालीन उपाध्यक्ष राहुल गांधी के दिशा निर्देश पर की गयी थी। विधानसभा में मुख्यमंत्री रमन सिंह कांग्रेस की पदयात्रा को पद पाने के लिये यात्रा बताते थे। दूसरे दिन ही भाजपा के कार्यकर्ता गांव में एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिये एसी गाड़ियों में सवार होकर जाते थे और घर-घर, गली-गली में धूल फांकने का काम किया। यह कांग्रेस पार्टी के पदयात्रा का ही अनुशरण है। भाजपा द्वारा 14 तारीख को जो कोई भी कार्यक्रम किया जा रहा है वह कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम की नकल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *