बुढ़ार, धनपुरी, अमलाई थानों का एसपी ने किया निरीक्षण


- थाना स्टाफ को नवागत पुलिस अधीक्षक ने दिए निर्देश
धनपरी। नवागत पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने गत दिवस अमलाई, धनपुरी एवं बुढार थाने का औचक निरीक्षण किया। थाना में निर्देशित किया है कि अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जाए। एसपी के दौरे के बाद लोगों को उम्मीद बंधी है कि पुलिस अधीक्षक सक्रियता से निश्चित ही धनपुरी कोलांचल में अब अपराधियों और अपराध को संरक्षण देने वाले की खैर नहीं जल्द अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।
गौरतलब है कि बंगवार मांइस के आस पास जंगल में जगह बदल बदल कर जुएं का कारोबार बेखौफ संचालित हो रहा है, इसके अलावा अमलाई में जगह बदल बदल कर जुए के फड़ संचालित किए जाते हैं जहां फड़ संचालित कर नाल निकालने वाले जुआरी बेहिचक काले कारनामे से अपनी झोली भर रहे हैं। यूं तो धंधे बाजों द्वारा कोयलांचल में पूरे साल भर जुए के फडो का अवैध संचालन किया जाता है। घोड़ी और 52 परियों के इस अवैध खेल का कारोबार करने वालों ने खादी-खाकी को पटाकर अबैध काम बेरोक टोक चला रखा है। इस अवैध कारोबार के संचालन में बड़े नामी लोगों का हाथ होना बताया जाता है जिसकी जांच एवं सख्त कार्यवाही आवश्यक है।
बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी
सूत्रों की मानें तो कोयलांचल क्षेत्र के अधिकांश युवा जुआं के लालच में आकर हजारों रुपए के दाव खेल रहे हैं, निरंतर जुए के कारोबार से युवा पीढ़ी तो बर्बाद हो ही रही है, मगर इस कारोबार का संचालन करने वाले, मालामाल होते जा रहे हैं। यहां तक कि युवाओं के भीतर लालच का भूत कुछ इस कदर सवार है की इस लत से उन्हें निजात नहीं मिल पा रही है। जानकारी यह भी है कि वीरान जंगलों मे, मोबाइल के माध्यम से शौकीनों को सूचित कर बामन परी का फड़ निर्भय होकर संचालित किया जाता है।
बताया जाता है कि जंगल में खाने पीने की सुविधा भी दी जाती है जुआड़ियो के द्वारा खाने पीने के लिए तरह-तरह की सामग्री पानी बोतल पत्तल पानी पाउच अन्य सामग्री छोड़ दिया जाता है जिससे जंगल में भी प्रदूषण फैला रहे हैं।
स्थानीय नागरिकों, बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने जिला व पुलिस प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जुआ जैसी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाकर दिनों दिन बर्बादी का शिकार हो रहे युवाओं को बचाने एवं लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से जीने का अवसर प्रदान किए जाने की मांग की है।