संयुक्त श्रम संगठनों ने हड़ताल कर ज्ञापन सौंपा

0
  • सोहागपुर कोयलांचल महाप्रबंधक को सौंपा गया ज्ञापन

धनपरी। एसईसीएल सोहागपुर एरिया अमलाई ओसीएम में 26 नवंबर की सुबह 12 बजे संयुक्त मोर्चा के द्वारा एक दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने में सभी श्रम संगठनों के पदाधिकारी एकत्र होकर इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाते हुए किसान मजदूर विरोधी नीतियो के खिलाफ में प्रदर्शन सोहागपुर एरिया सभी माइंसो में किया गया और कलेक्टर नाम महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया।

एसईसीएल सोहागपुर एरिया संयुक्त मोर्चा के ज्ञापन में हस्ताक्षर करने वाले बीएमएस से द्वारिका प्रसाद मिश्रा,एच एम एस से शिवनारायण मिश्रा, अमित सिंह, इंटक से अमरजीत सिंह, एटक से रावेन्द्र शुक्ला, राजेश चंद्र शर्मा, सीटू से विनोद कुमार राय, शिव तिवारी हैं। ऐतिहासिक 3 काले कानूनों के खिलाफ किसानों के दिल्ली मार्च की चौथी वर्षगांठ और 4 श्रम कोड के खिलाफ 10 केन्द्रीय ट्रेड युनियनों के मंच के आह्वान पर 26 नवम्बर 2024 को मजदूर-किसान का संयुक्त विरोध प्रदर्शन आहूत किया गया था।

श्रम संगठनों की मुख्य मांगे श्रम संहिताओं को निरस्त करें, श्रम की आऊटसोर्सिंग और ठेकेदारी समाप्त करें तथा सभी के लिए रोजगार सुनिश्चित करें। 2600 रूपए प्रतिमाह का राष्ट्रीय न्यूनतम वेतन और सभी के लिए सामाजिक सुरक्षा लागू करें । सभी के लिए 60 वर्ष की आयु पर 10,000 रूपए मासिक पेंशन लागू करें। अंधाधुंध भूमि अधिग्रहण को समाप्त करें । किसानों कृषि श्रमिकों और श्रमिकों के लिए व्यापक ऋण माफ करें । रिक्त पदों को शीघ्र भरें। अग्निवीर जैसी योजनाओं को खत्म करों । रक्षा, रेलवे, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली सहित सार्वजनिक सेवाओं का निजीकरण नही किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed