पद्मश्री अलंकरण समारोह : प्रधानमंत्री ने पंडित श्याम लाल चतुर्वेदी और श्री दामोदर गणेश बापट को दी बधाई
रायपुर : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार और पत्रकार पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी को आज राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में पद्मश्री अलंकरण से सम्मानित होने पर उनसे आत्मीय मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। श्री मोदी ने इस अवसर पर पद्मश्री अलंकरण से नवाजे गए छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ समाज सेवी श्री दामोदर गणेश बापट को भी बधाई दी। प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के दोनों वरिष्ठजनों के अच्छे स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन की कामना की। उल्लेखनीय है कि आज शाम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने वहां आयोजित समारोह में श्री चतुर्वेदी और श्री बापट को पद्मश्री अलंकरणों से सम्मानित किया। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू, केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह सहित श्री अनंत कुमार और अन्य अनेक केन्द्रीय मंत्री तथा वरिष्ठजन उपस्थित थे। पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी ने इस मौके पर राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद को सौंपे गए पत्र में भारत सरकार द्वारा उनके हाथों पद्मश्री अलंकरण दिए जाने पर आभार व्यक्त किया। श्री चतुर्वेदी ने पत्र में छत्तीसगढ़ी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने का भी अनुरोध किया। श्री चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री से भी संक्षिप्त चर्चा के दौरान इस संबंध में आग्रह किया। इस पर प्रधानमंत्री ने उनके सुझाव पर विचार करने का आश्वासन दिया और उन्हें अपनी सेहत का ख्याल रखने की सलाह दी।