November 22, 2024

पद्मश्री अलंकरणों से सम्मानित हुए पंडित श्याम लाल चतुर्वेदी और श्री दामोदर गणेश बापट

0

रायपुर : राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने आज शाम नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार और पत्रकार पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी और वरिष्ठ समाज सेवी श्री दामोदर गणेश बापट को पद्मश्री अलंकरणों से सम्मानित किया। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति श्री एम.वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह सहित श्री अनंत कुमार और अन्य अनेक केन्द्रीय मंत्री तथा वरिष्ठजन उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए श्री चतुर्वेदी और श्री बापट को बधाई और शुभकामनाएं दी है। डॉ. सिंह ने कहा है कि दोनों वरिष्ठजनों को मिले इस राष्ट्रीय सम्मान से सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ प्रदेश का गौरव बढ़ा है। मुख्यमंत्री ने श्री चतुर्वेदी और श्री बापट के स्वस्थ, सुदीर्घ और यशस्वी जीवन की कामना की है ।

उल्लेखनीय है कि पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी को साहित्य, शिक्षा और पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके सुदीर्घ योगदान के लिए पद्मश्री अलंकरण से नवाजा गया। छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के प्रथम अध्यक्ष रह चुके श्री चतुर्वेदी वरिष्ठ पत्रकार होने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ी भाषा के वरिष्ठ कवि और लेखक भी हैं।

उन्होंने पत्रकारिता के माध्यम से और अपने आलेखों के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों की अनेक समस्याओं को उजागर किया है। श्री चतुर्वेदी विगत लगभग पचहत्तर वर्षों से हिन्दी और छत्तीसगढ़ी भाषा में साहित्य साधन में लगे हुए हैं। कुछ वर्ष पहले उनका छत्तीसगढ़ी कविता संग्रह ’पर्रा भर लाई’ और छत्तीसगढ़ी लघु कथाओं का संकलन ’भोलवा भोलाराम बनिस’ का प्रकाशन हुआ। दोनों संग्रह काफी चर्चित और प्रशंसित हुए।

श्री दामोदर गणेश बापट ने छत्तीसगढ़ के चांपा शहर से आठ किलोमीटर दूर ग्राम सोठी में भारतीय कुष्ठ निवारक संघ द्वारा संचालित आश्रम में कुष्ठ पीड़ितों की सेवा के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया है। इस कुष्ठ आश्रम की स्थापना सन 1962 में कुष्ठ पीडित श्री सदाशिवराव गोविंदराव कात्रे द्वारा की गई थी, जहां वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यकर्ता श्री बापट सन 1972 में पहुंचे और कात्रे जी के साथ मिलकर उन्होंने कुष्ठ पीड़ितों के इलाज और उनके सामाजिक-आर्थिक पुनर्वास के लिए सेवा के अनेक प्रकल्पों की शुरूआत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *