स्वास्थ्य मंत्री ने फीता खोलकर नव निर्मित SDM भवन का किया उद्घाटन।
स्वास्थ्य मंत्री ने फीता खोलकर नव निर्मित SDM भवन का किया उद्घाटन।
उदघाटन के बाद से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को मिल गया अपना स्थायी भवन।
खड़गवां/ क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग उस समय पूर्ण हो गई जब प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व क्षेत्र के विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने विधिवत पूजा अर्चना कर नवीन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भवन का उदघाटन किया। इस अवसर पर जहां जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि नवीन भवन की खड़गवा वासियों को बधाई वही उन्होंने कहा कि मेरा अनुरोध है कि किसी को भी यहां नहीं आना पड़े क्योंकि यहां विवादों का निपटारा होता है लेकिन अब लोगों को सुविधाएं मिलेगी। उद्बोधन के क्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष सोनमती उर्रे ने भी लोगों को स्थायी नवीन भवन मिलने पर शुभकामनाएं और बधाईयां दी। सबसे पहले स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल उदघाटन के बाद अधिकारियों के साथ भवन का मुआयना किये और कहा कि कोटवार अपना काम करे, पटवारी डबल मेहनत कर अपनी जिम्मेदारी तय करे, SDM अपना काम ईमानदारी से करे और वही तहसीलदार तहसील के कामों को लगन से करे तो प्रकरणों का निपटारा तेजी से होगा। श्री बिहारी ने इस दौरान तहसीलदार खड़गवा की तारीफ भी की, उन्होंने कहा कि तहसीलदार ने अच्छा काम किया है और एक साल से पेंडिंग प्रकरणों का निपटारा किए लेकिन इसे बढ़ाकर छह माह तक लाना होगा ताकि ग्रामीणों को तहसील और SDM ऑफिस के चक्कर ना काटना पड़े। जो चैनल बना हुआ है उस पर सभी अपनी अपनी जिम्मेदारी तय करे तो हम प्रदेश में खड़गवां को नंबर वन बना सकते है। उन्होंने आगे कहा कि जिले के दुरस्त क्षेत्र में विशेष जनजातीय के लोग रहते है जो सड़क की कल्पना नहीं कर सकते थे ऐसे क्षेत्रों में सड़क का निर्माण हो रहा है और इस क्षेत्र में जल्द ही यहां जो भी विकास कार्य होना है वह आप के माध्यम से होना है। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी और कर्मचारी को संबोधित करते हुए मंत्री जी ने कहा कि सरकार के पास पैसों की कोई कमी नहीं है। मुझे बताते हुए बहुत खुशी है कि हमारे खड़गवां में कृषि महाविद्यालय की स्वीकृति हो गई है उसके लिए भवन बनने की प्रक्रिया अगले साल से चालू हो जाएगी, फिलहाल शासन प्रशासन के लोग अस्थाई तौर पर कृषि महाविद्यालय प्रारंभ करने के लिए ITI या पुराना जनपद का खाली भवन या अन्य कही खड़गवा में ही, जहां भवन उपलब्ध होगा कक्षाएं विधिवत प्रारंभ अगले साल से हो जाएगी। वही खड़गवा के पिछड़े विशेष जनजाति वर्ग के लिए पूरे जिले में 63 सड़क की स्वीकृति हुआ है और अकेले खड़गवां क्षेत्र में कम से कम 10 सड़क की स्वीकृति हुआ होगा। कार्यक्रम के अंत में सभी को स्थायी नवीन भवन उपलब्ध होने की बधाई मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दी। इस नवीन SDM भवन उदघाटन अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह, जनपद पंचायत खड़गवां की अध्यक्ष श्रीमती सोनमती उर्रे, श्री अरुणोदय पाण्डेय जिला मंत्री, श्री विजय नारायण तिवारी, श्री धनंजय पांडे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा, श्री प्रवेश सिंह, श्री जनार्दन साहू उपाध्यक्ष जिला MCB, श्री सूरज कुमार, मंडल अध्यक्ष खड़गवां, श्री अभय जैसवाल, सरपंच खड़गवां, बीएमओ कुजूर, सरपंच खड़गवां, SDM खड़गवां, तहसीलदार खड़गवां, भाजपा के जिला और मंडल के विभिन्न पदाधिकारी, क्षेत्र के पटवारी, कोटवार व खड़गवां विकास खंड के सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।