जीवन में पढ़ाई बहुत जरूरी है आज मैं जहां हु पढ़ाई की वजह से हू – स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल।
जीवन में पढ़ाई बहुत जरूरी है आज मैं जहां हु पढ़ाई की वजह से हू – स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल।
बच्चों की मेहनत से तैयार छत्तीसगढ़ हेरिटेज कक्ष का शुभारंभ आत्मानंद स्कूल गोदरीपारा में।
04 साल की मेहनत से सवरा गोदरी पारा का आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल — डॉ डीके उपाध्याय।
चिरमिरी/ जीवन में पढ़ाई बहुत जरूरी है और आज मैं जहां हु पढ़ाई की वजह से हु। आप तो जानते है कि यहां से मेरा घर 25 किमी दूर रतनपुर एक गांव में है, पिताजी एक किसान थे, उस समय सड़के नहीं थी, कच्चे सड़क थे, गाड़ियां मोटर नहीं चलती थी, सायकिल से स्कूल आना, सुबह – सुबह खेतों में काम करना, स्कूल से आकर खेती बाड़ी के कामों में हाथ बटाना, बैलों को चराना, खेतों में निदाई गुड़ाई का काम करना ये बहुत कठिन काम हुआ करता था लेकिन मन में एक लगन था कि पढ़ाई करना है, तो अभी तो बहुत व्यवस्था आप लोगों के पास है। उक्त बाते स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने चिरमिरी के गोदरीपारा स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल के छत्तीसगढ़ हेरिटेज कक्ष के उद्घाटन मौके पर स्कूल के बच्चों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने आगे कहा कि अब आज के बच्चों के लिए नाना प्रकार की सुविधाएं है। लाइट बत्ती की कोई दिक्कत नहीं है, सारा चीज गरमागरम, सुबह गरम पानी मिल जाएगा। हम तो नदी में जाते थे इतनी ठंडी लगती थी कि शरीर ही अकड़ जाया करता था। उस समय अभाव बहुत था लेकिन आज आप लोगों के पास अभाव नहीं है।
विदित हो कि 2020 से प्रारंभ हुए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल गोदरीपारा ने शासकीय स्कूलों में अपना अलग ही कीर्तिमान हासिल किया है। स्कूल के प्राचार्य डॉ डीके उपाध्याय के कुशल मार्गदर्शन में संचालित यह आत्मानंद स्कूल 04 सालों में शत प्रतिशत रहा। स्कूल के वातावरण और बच्चों के शिष्टाचार, आदर्श विद्यार्थी के लक्षणों से जिला शिक्षा अधिकारी भी प्रभावित रहे। उन्होंने भी स्कूल की तारीफ में कई बाते कही खासतौर पर प्राचार्य के मार्गदर्शन को लेकर हालांकि
लाइवलीहुड कॉलेज में संचालित स्वामी आत्मानंद स्कूल के स्थायी भवन पर मंत्री महोदय ने बच्चों और स्कूल स्टाप को संतुष्ट किया कि जब तक स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का अपना भवन नहीं बन जाता है तब तक स्कूल यहां से कही नहीं जाने वाला है। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने स्कूल के लाइब्रेरी में बैठकर चंद कविताएं भी पढ़ी और बच्चों का हौसला बढ़ाया इसके साथ ही मंत्री के प्रथम आगमन पर स्कूल का पूरा स्टाप स्कूल की व्यवस्थाओं सहित स्कूल के पूरे परिसर और परिसर में उपस्थित विभिन्न कक्षों का मुआयना कराया गया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा समेत आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के प्राचार्य डॉ डीके उपाध्याय और स्कूल का पूरा स्टाप और स्कूल के बच्चे व मंत्री जी काफिला, स्थानीय भाजपा नेता, पार्षद संदीप सोनवानी मौजूद रहे।