ग्राम कोटमा के जंगलों में तो कही घुँघुटी के जंगलों में चल रहा बावनपरी का खेल, जिम्मेदारों की भूमिका पर उठ रहे सवाल
शहडोल ! जिले के सोहागपुर क्षेत्र इन दिनों बावनपरी के खेल के लिये सुर्खियों में हैं तो वही उमरिया जिले के पाली थाना क्षेत्र में जुए से लाखों का कारोबार करनें वाले इन दिनों सोहागपुर थाना क्षेत्र से करीब 03 से 04 किलोमीटर की दूरी पर और पाली थाना क्षेत्र के घुंघुटी के जंगलों में स्थान बदल बदल कर और कोटमा के जंगलों में अपना ठीहा बनाये हुये हैं और इन क्षेत्रो में जुए के शौकीनों की रोजाना जनघट लगने की खबरें समूचे क्षेत्र में सुर्खियां बटोर रही है ! सूत्र बताते हैं कि एक तरफ जहां पाली का रहनें वाला कालू को उमरिया जिले की कमान मिली तो वही दूसरी ओर शहडोल का अंकुर इस पूरे संचालन का जिम्मा उठाये हुये हैं वहीं स्थानीय स्तर के जिम्मेदार को भनक भी नहीं लग पा रही है ! इनकी जोड़ी खुलेआम जुए के फड़ को अंजाम दे रही है !
रोजाना लाखों का खेल
सूत्र बताते हैं कि जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र और पाली थाने के घुंघुटी के जंगलों में अलग अलग स्थानों का चयन कर कालू और अंकुर नामक शख्स अपने इस कारोबार पर बीते लंबे समय से चार चांद लगाये हुये हैं ! जुए से लाखों का कमाई करनें की चाह में क्षेत्र विशेष के तमाम व्यापारियों सहित शहडोल, अनूपपुर, कोतमा, उमरिया, नरोजाबाद, अमलाई, धनपुरी सहित कटनी तक शौकीन यहां इन दिनों दांव अजमानें पहुंच रहे हैं ! सूत्र नें बताया कि अलग अलग स्थानों पर सजनें वाले इस ठीहे से रोजाना जहां लाखों का खेल हो रहा है वहीं इस जुए के ठीहे का संचालक सुरक्षा व सुविधा के नाम पर रोजाना लाखों की कमाई कर रहा है !
कालू को मिली उमरिया जिले की कमान, अंकुर बने सूत्रधार, सुविधा और सुरक्षा की गारंटी
सूत्र नें बताया कि कम समय में फर्श से अर्श तक का सफर तय करनें वाला पाली का कालू और शहडोल का अंकुर, रहमान अपने व्यापारिक नेटवर्क से इन दिनों जुए का ठीहा संचालित कर न सिर्फ मोटी कमाई कर रहे है बल्कि उसके द्वारा रोजाना जुए के ठीहे बदल सुरक्षा और सुविधा की पूरी गारंटी भी दे रहा है ! सूत्र बताते है कि कालू और अंकुर द्वारा दर्जन भर से ज्यादा युवाओं की एक पूरी टीम तैयार की गई है जिसके द्वारा वर्दीधारियों के समूचे मूवमेंट की हर जानकारी के साथ ठीहे बदलनें पर दूर दराज से जुए के फड़ पर पहुचनें वाले लोगों को तय स्थान तक पहुंचानें की जावाबदेही होती है ! इसके साथ ही बैठक व्यवस्था से लेकर खान पान के समूचे इंतजाम की सुविधायें भी उपलब्ध कराई जाती है !
स्थानीय जिम्मेदारों की भूमिका पर सवाल
एक तरफ जहां शहडोल जिले की संवेदनशील पुलिस अधीक्षक अनैतिक कारोबार और गतिविधियों पर लगाम लगानें को लेकर सख्ती बहते हुये है वहीं दूसरी तरफ जिले का सोहागपुर क्षेत्र अपनी इस गतिविधि के लिये सनीपी जिलों तक सुर्खियों में हैं !