November 15, 2024

जनजातीय गौरव दिवस पर उत्साह और उमंग से मनाई गई भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती

0

सीधा प्रसारण के माध्यम से प्रधानमंत्री, राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के उद्बोधन को देखा एवं सुना गया

अनूपपुर 15 नवम्बर 2024/ जनजातीय महानायक महापुरुष श्री बिरसा मुण्डा के 150 वीं जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर के ऑडोटोरियम में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, एसडीएम अनूपपुर श्री महिपाल सिंह गुर्जर, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पाण्डेय, जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त सुश्री सरिता नायक, उप संचालक कृषि श्री एन.डी. गुप्ता, जनजातीय कार्य विभाग के क्षेत्र संयोजक श्री एस.के. बाजपेयी, प्राचार्य श्री मुलायम सिंह परिहार, कन्या विद्यालय के प्राचार्य डॉ. कौशलेन्द्र सिंह सहित इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के पत्रकार तथा स्थानीय नागरिक, शिक्षक, विद्यार्थी, शासकीय सेवक एवं हितग्राही उपस्थित थे।

वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री, राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के उद्बोधन को देखा एवं सुना गया

कार्यक्रम में बिहार के जमुई से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा शहडोल स्थित बाणगंगा मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से माननीय राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के उद्बोधन कार्यक्रम को सीधा प्रसारण के माध्यम से देखा एवं सुना गया।

रंगोली प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

कार्यक्रम में स्थानीय प्रस्तुति के तहत शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर की छात्राओं द्वारा जनजातीय गीत पर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालयीन छात्राओं द्वारा जनजातीय गौरव महापुरुष श्री बिरसा मुण्डा जी के छायाचित्र पर आधारित रंगोली बनाई गई थी।

भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को प्रदान किया गया हितलाभ

कार्यक्रम में आदिवासी वित्त विकास निगम द्वारा संचालित भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना के तहत पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के बराती अमरकंटक निवासी श्री नितिन पिटानिया को 20 लाख की लागत के ट्रेवलर वाहन तथा विकासखण्ड अनूपपुर के ग्राम कदमटोला निवासी श्री आकाश कुमार धार्या को 9.95 लाख की लागत की ट्रेक्टर-ट्राली का हितलाभ प्रदान किया गया। इसी तरह जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति अनूपपुर द्वारा संत रविदास स्वरोजगार योजना के अंतर्गत हार्डवेयर व्यवसाय हेतु अनूपपुर निवासी श्री ओमप्रकाश प्रजापति को 15 लाख रुपये के चेक का वितरण किया गया। कार्यक्रम में कृषि विभाग अंतर्गत ग्राम चिल्हारी निवासी श्री भगवान दीन को किसान क्रेडिट कार्ड तथा ग्राम पंचायत जमुड़ी के ग्राम डिड़वापानी के 11 कृषकों को मसूर के उन्नत बीज की मिनी किट का वितरण किया गया।

रंगोली और सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए पुरुस्कृत हुईं छात्राएं  

महापुरुष बिरसा मुण्डा के जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 11 की छात्रा मोनिका रानी सिंह को प्रथम, कक्षा 12 वीं की छात्रा हेमलता श्याम को द्वितीय, कक्षा 11 वीं की छात्रा अंजू सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरुस्कृत किया गया। इसी तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति देने वाले एकलव्य विद्यालय की छात्राओं को भी अतिथियों द्वारा पुरुस्कार प्रदान किए गए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *