November 15, 2024

गुरुनानक जयंती पर माथा टेक लिया आशीर्वाद।

0

दौरे की शुरुआत से पूर्व गुरु नानक के दरबार पहुंचें स्वास्थ्य मंत्री।

चिरमिरी – रात में अपने विधानसभा पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री अल सुबह गोदरीपारा के गुरुद्वारा पहुंचे और माथा टेक कर गुरु नानक देव का आशीर्वाद लिया। इस दौरान मंत्री ने गुरुनानक जयंती के प्रकाश पर्व पर सभी सिख समाज को जयंती की बधाई देते हुए कहा कि प्रकाश पर्व पर मै प्रतिवर्ष गुरुद्वारा में माथा टेकने आता हु और साथ में बैठकर लंगर भी खाता हु लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूरे देश भर के ऐसे विशेष पिछड़ी जन जातियों के लिए कई कार्यक्रम और योजनाओं की लांचिग करने जा रहे है उसका लाइव प्रसारण भी होना है। इसके लिए प्रदेश के मंत्रियों और वरिष्ठ विधायकों को प्रदेश के सभी जिलों में अतिथि बनकर जाना है। मेरा भी आज, हमारे एमसीबी जिला में जिम्मेदारी तय हुआ है और यह कार्यक्रम भरतपुर जनकपुर क्षेत्र के दुरस्त अंचल कुंवारपुर के आखिरी छोर के गांव में रखा गया है और वहां प्रधानमंत्री जी 12 से 1 बजे जुड़ेंगे और वहां उनके बीच में अन्य कार्यक्रम भी होगे तो ऐसे में वहां से लौटकर आ पाना मुश्किल लग रहा है। इसलिए दौरे की शुरुआत गुरुद्वारे में माथा टेक कर और सभी सिक्ख समाज के लोगों को इस प्रकाश पर्व की बधाईयां देकर आगे बढ़ रहा हु। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल लोगों से मिले फिर उनका काफिला कुंवारपुर के लिए रवाना हो गया। विदित हो कि स्वास्थ्य मंत्री अपने विधानसभा पहुंचते ही दौरे क्रम में सभी समाज के लोगों से मिलकर समस्याओं का तत्काल निदान करते है इसी क्रम में जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के साथ साथ झग़राखाड दीपावली मिलन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *