मुख्यमंत्री ने प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियों और जिला यूनियनों को उत्कृष्टता पुरस्कार से किया सम्मानित
रायपुर : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा ‘सत्त जीविकोपार्जन का आधार-लघु वनोपज का व्यापार’ विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों और जिला यूनियनों को ‘उत्कृष्टता पुरस्कारों’ से सम्मानित किया। कार्यशाला का आयोजन विज्ञान महाविद्यालय परिसर में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में किया गया। लघु वनोपजों के संग्रहण, संवर्धन और प्रसंस्करण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जिला यूनियन कटघोरा को उत्कृष्ट जिला यूनियन पुरस्कार के रुप में एक लाख रुपए का धनादेश और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। जिला यूनियन जगदलपुर के प्रबंध संचालक श्री राजू अगासीमनी को उत्कृष्ट प्रबंध संचालक के रुप में 25 हजार रुपए, जिला यूनियन केशकाल के तल्कालीन उप प्रबंध संचालक श्री रामरतन पैकरा और जिला यूनियन सूरजपुर के उप प्रबंध संचालक श्री करुणा सागर खुंटिया को उत्कृष्ट उप प्रबंध संचालक के रुप में 18-18 हजार रुपए, प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति प्रबंधकों में कोरर (जिला यूनियन कांकेर) के प्रबंधक श्री संतोष कुमार बघेल, प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति नैमेड़ (जिला यूनियन बीजापुर) के प्रबंधक श्री परमानंद सोनवानी, प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति खारा़ (जिला यूनियन कवर्धा) के प्रबंधक श्री राम कुमार यादव, प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति ठाकुरखेता (जिला यूनियन कोरबा) के प्रबंधक श्री गोविंद राम यादव, प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति अंबिकापुऱ (जिला यूनियन सरगुजा) के प्रबंधक श्री गुलाब चंद यादव और प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति जबर्रा (जिला यूनियन धमतरी) के प्रबंधक श्री सुखराम नेताम को उत्कृष्ट प्रबंधक के रुप में 12-12 हजार रुपए के चेक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।