November 22, 2024

छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार हुए JNU के प्रोफेसर अतुल जौहरी, मिली जमानत

0

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने कई छात्राओं से यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अतुल जौहरी को आज जमानत दे दी. ड्यूटी मजिस्ट्रेट ऋतु सिंह ने जौहरी की जमानत की अर्जी मंजूर करते हुए प्रोफेसर को उनके खिलाफ दर्ज आठ प्राथमिकियों में प्रत्येक के लिए30-30 हजार रुपये का मुचलका भरने का आदेश दिया. प्रोफेसर ने जमानत याचिका दायर करते हुए कहा कि जेल भेजे जाने से उनका करियर खत्म हो जाएगा. कुछ छात्राओं द्वारा प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये जाने के बाद छात्र, प्रोफेसर और महिला अधिकार संगठन उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इससे पहले प्रोफेसर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कल जेएनयू के छात्रों ने वसंत कुंज थाने के बाहर प्रदर्शन किया. वहीं ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक वीमेन्स एसोसिएशन और ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन सहित महिला अधिकार संगठनों ने इस मुद्दे को लेकर थाने के बाहर प्रदर्शन किया था.

इससे पहले दिल्ली के जेएनयू में 9 छात्राओं से छेड़ख़ानी के आरोपी प्रोफ़ेसर अतुल जौहरी को गिरफ़्तार कर लिया गया है. पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार करके दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. 4 पीड़ित लड़कियों ने कोर्ट में उनके खिलाफ़ बयान दर्ज कराया है. जेएनयू के स्कूल ऑफ़ लाइफ़ साइंसेंस की छात्राएं प्रोफ़ेसर अतुल जौहरी के निलंबन और उनकी गिरफ़्तारी की मांग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही थीं. वहीं, आरोपी प्रोफ़ेसर का कहना है कि उन्होंने 75% हाज़िरी को लेकर सख़्ती दिखाई, इसलिए साज़िश के तहत उनपर आरोप लगाए जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *