November 22, 2024

राज्य के दस हजार ग्राम पंचायतों में होगा सामाजिक अंकेक्षण : भारत सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव

0

रायपुर : मुख्य सचिव श्री अजय सिंह की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में छत्तीसगढ़ सामाजिक अंकेक्षण इकाई की शासी समिति की पाचवीं बैठक आयोजित हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए 19 करोड़ 55 लाख 41 हजार रूपए के कार्ययोजना का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजे जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में राज्य सामाजिक अंकेक्षण ईकाइ के संचालक श्री मेहेर गाडेकर ने जानकारी दी कि वर्ष 2018-19 में राज्य के दस हजार ग्राम पंचायतों के सामाजिक अंकेक्षण का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्य के सम्पादन के लिए आवश्यक रणनीति पर बैठक में चर्चा की गयी। मुख्य सचिव श्री अजय सिंह ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा के उपरांत प्रस्ताव भारत सरकार को भेजे जाने के निर्देश सामाजिक अंकेक्षण ईकाइ के सदस्यों को दिया है। बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री सुनील कुजूर, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्री आर.पी. मण्डल, सचिव जल संसाधन श्री सोनमणि बोरा, सचिव वन श्री अतुल कुमार शुक्ल, सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्री पी.सी. मिश्रा, सामाजिक अंकेक्षण ईकाइ झारखण्ड के श्री गुरूजीत सिंह, छत्तीसगढ़ के श्री एस.एस. मिनाक्षी सुन्दरम्, श्री व्ही.के. मोहंती सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *