मुख्यमंत्री ने डीएव्ही स्कूल के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को किया सम्मानित
रायपुर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज लोक सुराज अभियान के तहत बलरामपुर-रामनुजगंज जिले के ग्राम नगरा में आयोजित समाधान शिविर में डीएव्ही स्कूल भंवरमाल के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने अध्ययनरत विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभाकामनाएं देते हुये परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने उपस्थित विद्यार्थियों से कहा कि आप सभी को अच्छा वातावरण तथा अच्छे शिक्षक मिले हैं। लगन और मेहनत के साथ पढ़ाई पर ध्यान दें। डीएव्ही स्कूल पहले महानगरों में संचालित होता था, यह स्कूल आज गांव में संचालित हो रहा है। उन्होंने छात्रों से भविष्य में क्या बनना चाहते हैं, इसके बारे में जानकारी ली। प्रदेश के छोटे जिले के छात्र आईआईटी में पढ़ रहे हैं। विद्यार्थियों को एक लक्ष्य कर पढ़ाई में ध्यान देने के साथ खेलकूद में भी रूचि लेनी चाहिए। शरीर स्वस्थ रहेगा तभी हम अपने लक्ष्य हासिल कर पाएंगे। आप लोग योग को अपनाकर अपनी स्मरण शक्ति को बढ़ा सकते हैं। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि मैं योग करता हूँ इसलिए स्वस्थ रहता हूं। उन्होंने बच्चों से कौन क्या-क्या खेल खेलता है, इसके संबंध में भी जानकारी ली।
मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने यहां अध्ययनरत छात्रों को पाठ्य पुस्तक एवं कॉपी का वितरण किया। इस अवसर पर विधायक श्री बृहस्पत सिंह, मुख्य सचिव श्री अजय सिंह, जिले के प्रभारी सचिव श्री एन.के.खाखा, विशेष सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय श्री मुकेश बंसल, कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण, पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर.कोसिमा सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।