November 22, 2024

जनता की मांग पर बनाया जाए नवीन नगर परिषद भवन वार्ड क्रमांक 5 में।

0

मुख्य मार्ग पर मध्यप्रदेश शासन के 7 एकड़ 10 डिसमिल भूमि पर बने भव्य नवीन नगर परिषद कार्यालय।

अनूपपुर।नवीन नगर परिषद भवन निर्माण कार्य को लेकर बरगवां अमलाई नगर परिषद के पार्षद एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा नवीन भवन का निर्माण नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 05 में मध्य प्रदेश शासन की भूमि 7 एकड़ 10 डिसमिल पर बनाए जाने की मांग की जा रही है।
विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर के द्वारा नवीन नगर परिषद भवन निर्माण कार्य के लिए मध्यप्रदेश शासन की भूमि आवंटित किए जाने की बात कही गई है इस संदर्भ में वार्ड क्रमांक 5 डोगरिया टोला मुख्य मार्ग के किनारे शासकीय भूमि रिक्त पड़ी हुई है जहां नगर परिषद के नवीन भवन का निर्माण कार्य किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
इस संदर्भ में वार्ड क्रमांक 09 की पार्षद श्रीमती अर्चना अजय यादव का कहना है कि नवीन नगर परिषद भवन का निर्माण यदि वार्ड क्रमांक 05 स्थित मध्यप्रदेश शासन की भूमि पर डोगरिया टोला में किया जाता है तो देवहरा अमलाई बरगवां सकोला के नागरिकों को इसका लाभ निश्चित रूप से मिल सकेगा एवं नगर परिषद तक आसानी से पहुंच सकते है।
इसी प्रकार नगर परिषद बरगवां अमलाई के वार्ड क्रमांक 07 के पार्षद पवन कुमार चीनी का कहना है कि वार्ड क्रमांक 5 में नगर परिषद भवन का निर्माण होने से सभी लोगों को सुविधाओं के साथ आवागमन और अमलाई स्टेशन बस स्टैंड नजदीक होने के कारण काफी सहयोग मिल सकता है इन्ही सुविधाओं को मद्दे नजर रखते हुए पवन कुमार चीनी का कहना है कि नवीन नगर परिषद कार्यालय भवन का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए।
वार्ड क्रमांक 12 की पार्षद प्रभा रामनारायण ऊरमलिया का कहना है कि भूमि की अधिकता के साथ 7 एकड़ 10 डिसमिल भूमि पर अगर नवीन नगर परिषद भवन कार्यालय गैरेज स्टोर एवं बाउंड्री वाल सहित उद्यान की सुंदर व्यवस्था हो सकती है। साथ ही अभी वर्तमान में संचालित नगर परिषद में जाने के लिए देवहरा सकोला के लोगों को 12 किलोमीटर की यात्रा तय करनी पड़ती है जिसके कारण गरीब आदिवासी परिवार वहां तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ता है किंतु वार्ड क्रमांक 5 में नवीन भवन नगर परिषद का निर्माण होने से जोकि शहडोल अनूपपुर मुख्य मार्ग पर स्थित है लोगों को और इस क्षेत्र की जनता और जनप्रतिनिधियों को सहज पहुंचने के लिए सुविधा मिल सकती है।
भारतीय जनता पार्टी जिला अनूपपुर के कार्यसमिति सदस्य संदीप पुरी का कहना है कि अगर नवीन नगर परिषद भवन का निर्माण शहडोल अनूपपुर जाने वाली मुख्य मार्ग सेंटर प्वाइंट वार्ड क्रमांक 5 में कराया जाए तो निश्चित रूप से इस क्षेत्र का मुख्य केंद्र बिंदु होगा और इस क्षेत्र की जनता को ज्यादा दूर की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी अभी तक सकोला एवं देवहरा वालों को नगर परिषद भवन की दूरी अधिक होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता था ऐसे में यदि नवीन नगर परिषद भवन का निर्माण कार्य होता है तो निश्चित रूप से सभी को लाभ मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *