कोतमा के कांग्रेसी विधायक की अकर्मण्यता का दंश झेल रहा बिजहाटोला — मनोज द्विवेदी
मुख्यमंत्री , कमिश्नर, कलेक्टर से विद्युतीकरण हेतु की मांग
अनूपपुर2013 से 2023 की अवधि में कोतमा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के दो – दो विधायक निर्वाचित हुए लेकिन कोतमा विधानसभा क्षेत्र आज भी मूलभूत सुविधाओं के आभाव में परेशान है। प्रदेश की भाजपा सरकार तमाम कल्याणकारी योजनाओं के साथ कार्य कर रही है लेकिन कांग्रेस के विधायक जमीन पर लोगों को इसका कोई लाभ दिलाना नहीं चाहते। भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने कोतमा विधानसभा क्षेत्र में संपर्क के दौरान उपरोक्त विचार व्यक्त किये। श्री द्विवेदी ने कोतमा विधानसभा अन्तर्गत अनूपपुर जनपद के ग्राम पंचायत छुलहा के बिजहाटोला की हरिजन बस्ती में विद्युत कनेक्शन ना करवा पाने में विफल कोतमा विधायक सुनील सराफ की कार्य शैली पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यह दुखद है कि आज तक इस बस्ती में विद्युतीकरण के लिये प्रयास नहीं किया गया। यहाँ के लोगों ने बतलाया है कि ग्राम पंचायत द्वारा इसका प्रस्ताव जनवरी 2023 में पारित किया और स्थानीय विधायक से विद्युतीकरण की मांग की। लेकिन यह कार्य जब नहीं हुआ तो प्रवास पर पहुंचे भाजपा नेता मनोज द्विवेदी को इसकी जानकारी प्रदान की गयी। श्री द्विवेदी ने बिजहाटोला के हरिजन बस्ती में विद्युतीकरण हेतु कलेक्टर आशीष वशिष्ठ , सीईओ जिला पंचायत अभय ओहरियो एवं मुख्यमंत्री कार्यालय ,भोपाल का ध्यानाकर्षण करते हुए शीघ्र समस्या के निराकरण की मांग की गयी है।
यहाँ यह विशेष उल्लेखनीय है कि अनूपपुर जनपद पंचायत अन्तर्गत छुलहा पंचायत के बिजहाटोला हरिजन बस्ती में आज भी विद्युत नहीं है। जबकि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ग्राम स्तर पर सभी मूलभूत सुविधाओं जैसे सडक, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य की उपलब्धता को लेकर निरंतर प्रयासरत हैं। कोतमा विधानसभा में नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी लोग इन मूल भूत सुविधाओं से वंचित हैं। पिछले दस साल से यहाँ कांग्रेस के विधायक हैं। श्री द्विवेदी ने इस पर चिंता जाहिर करते हुए जिला प्रशासन से हरिजन बस्ती में शीघ्र विद्युत कनेक्शन करवाने की अपील की है।