शासकीय कन्या एवं बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिला न्यायाधीश ने किया कानूनी साक्षरता क्लब का उद्घाटन
सूरजपुर :संभागीय ब्यूरो :अजय तिवारी, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री डी0एल0 कटकवार द्वारा विधिक साक्षरता क्लब का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में सचिव जिविसेप्रा श्री शिव प्रकाश त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश सिंह, उपस्थित थे। शुभारम्भ अवसर पर श्री कटकवार जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि उक्त विधिक साक्षरता क्लब के गठन माननीय राष्ट्रिय विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा दिये गये दिशा निर्देश के अनुपालन में समाज में छात्रों के माध्यम से विधिक जानकारी पहुंचाने एवं छात्रों को विधिक रूप से जागरूक करने के लिए किया गया है। अध्यक्ष द्वारा छात्रों को बताया गया कि हम सभी को विधि की जानकारी होना चाहिए विधि की जानकारी होने से हम छोटी-छोटी समस्याओं से बच सकते है तथा हमें कोई धोखा नहीं दे सकता बच्चे समाज एवं देश का भविष्ध है यदि बच्चे विधिकरूप से जागरूक होगे तो हमारा देश एव समाज भी सशक्त होगा। इसी समय माननीय अध्यक्ष द्वारा क्लब के सदस्यों द्वारा पुछे गये सवालों के उत्तर भी दिये गये।
इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री शिव प्रकाश त्रिपाठी ने कानूनी साक्षरता क्लब के गठन एवं सरंचना के सम्बध में प्रकाश डालते हुये बताया कि वर्तमान में नालसा द्वारा दिये गये नये दिशा निर्देशो के अनुपालन में सूरजपुर जिले के पांच विद्यालयों में विधिक साक्षरता क्लब का गठन किया गया है। क्लब में संरक्षक के रूप में प्राचार्य एवं प्रभारी शिक्षक होंगे तथा क्लब के सदस्यों के रूप में विघालय के छात्रों को प्रभारी शिक्षक द्वारा नामांकित किया जायेगा। कार्य प्राणाली के संबंध में श्री त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि विधिक साक्षरता क्लब के प्रभारी दिये गये निर्देशो के अनुरूप क्लब के सदस्यों के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों में भाग लेंगे। तथा सदस्यों को न्यायालय के कार्यवाही से अवगत कराने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में समय-समय पर सदस्यों को भ्रमण भी कराया जायेगा। जिला न्यायालय के विभिन्न न्यायाधीशगणों, पेनल अधिवक्ता एवं पैरालीगल वालेन्टिर्य द्वारा समय-समय पर क्लब के सदस्यों को विधि की जानकारी भी दी जायेगी इस अवसर पर श्री राजेश सिंह जी ने कहा सामान्यतः लोगों की अवधारणा होती है कि कभी हमें थाना व न्यायालय ना जाना पडे लोगों में न्यायालय के प्रति उदासीनता का भाव रहता है, किन्तु अगर न्यायालय-थाना ना रहे तो हम अपने अधिकारोें से वंचित रह जायेगें इसका मुख्य कारण है लोगों में जागरूकता की कमी आज कई प्रकार से लोगों को जारूक किया जा रहा है फिर भी लोग जागरूक नही हो पा रहे है इसका मुख्य कारण अशिक्षा का होना है। इस अवसर पर प्राचार्या श्रीमती अनु काण्डे, प्राचार्य श्री लेफ सिंह वि.खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. साहू, एवं कानूनी साक्षरता क्लब के सभी सदस्य व सम्मानीय शिक्षक गण एवं बडी संख्या में विधार्थी उपस्थित थे।