मोहब्त की खातिर लूटपाट को दिया अंजाम ,चढ़े पुलिस के हत्थे
संभागीय ब्यूरो :अजय तिवारी
बैकुण्ठपुर । कोरिया जिले मे तीन दिनों से आतंक मचाने वाले अंतर्राज्यीय लुटेरों को पुलिस ने पकडनें मे सफलता हासिल की है। जिसमे क्राईम ब्राच की टीम के द्वारा लगातार अवैध कारोबारियों पर अपना सिकंजा कसती जा रही है। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान ने बताया कि 18 फरवरी की अज्ञात बाइकर सवार युवकों के द्वारा बैकुण्ठपुर में प्रार्थिया शशि मिश्रा से पर्स, मोबाईल एटीएम एवं नगदी रकम की लूट एवं नागपुर सहायता केन्द्र के अंतर्गत ग्राम मुख्तियारपारा में इन्ही बाइकर्स द्वारा चाकु एवं कट्टे की नोक पर ग्रामीण प्रताप सिंह से 15,000/- रूपये की लूट की गई है।
मामले पर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला द्वारा क्राईम ब्रांच तथा थाना को पतासाजी का निर्देश दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बैकुंठपुर सोनिया उके के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच प्रभारी शिवेन्द्र राजपूत, थाना बैकुण्ठपुर प्रभारी रविन्द्र अनंत एवं नागपुर सहा0 केन्द्र प्रभारी आर0एन0 पटेल की अलग अलग टीम गठित कर माल मुलजिम पतासाजी हेतु लगाया गया था। प्रत्येक टीम सीसीटीवी फुटेज, पिड़िता पक्ष से प्राप्त संदेहियों के हुलिये, लूट में प्रयुक्त बाईक एवं लुटे गये मशरूका के आधार पर पतासाजी में लगी हुई थी। इसी दौरान क्राईम ब्रांच प्रभारी शिवेन्द्र राजपूत एवं उनकी टीम को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि संदेहियों से मिलते जुलते हुलिये एवं बाइ्रक के संदेही युवक सूरजपुर स्थित सांई लॉज में रूककर अगली वारदात करने की फिराक में हैं।
प्राप्त सुचना के बाद सुरजपुर स्थित सांई लॉज में दबिश दी गई। जहां प्रकरण के दोनों आरोपी शिवा सिंह आ0 दिलीप सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी डेवलपमेंट कालोनी थाना सोहागपुर जिला शहडोल एवं श्रीराज सिंह आ0 नारेन्द्र सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी पुलिस लाईन के पीछे बाणगंगा सागर रोड थाना सोहागपुर जिला शहडोल को पकडने में सफलता मिली तथा उनके कब्जे से दोनों प्रकरण के लूट का 14,000/- रूपये नगदी, नोट 5 मोबाईल , एटीएम मय घटना में प्रयुक्त बाईक कुल जुमला किमती 1,50,000/- रूपये जप्त किया गया है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एयरगन पिस्टल, गुप्ती, बटन चाकू, जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना बैकुण्ठपुर में अप0क्र0 37/18 धारा 392,341,506,34 भादवि एवं 25,27 आर्म्स एक्ट तथा थाना पोंडी में अप0क्र0 20/18 धारा 392,341,506,34 भादवि एवं 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर गिरप्तारी कर रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया जा रहा है। आरोपियों से पूछताछ में उनके द्वारा अपनी अय्यासी एवं अपनी गर्लफ्रेंड की जरूरतों को पूरा करने के लिये कर्ज में पडने के कारण घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया है एवं म0प्र0 के अनुपपुर जिले में भी लूट की घटना घटित करना स्वीकार किया गया है। कार्यवाही में क्राईम ब्रांच प्रभारी उनि0 शिवेन्द्र राजपुत, सउनि0 धनंजय सिंह, प्र0आर0 आशीष मिश्रा, आर0 दीपक पाण्डे, आर0 मुमताज खान, सायबर सेल आर0 पुष्कल सिन्हा, आर0 अरविन्द कौल थाना बैकुण्ठपुर प्रभारी रविन्द्र अनंत, सउनि0 जे0डी0 कुशवाहा, उनि0 आर0एन0 पटेल, प्र0आर0 शेषनारायण सिंह की भूमिका सराहनीय रही।