नगर परिषद अमलाई (बरगवां) के विकास कार्यों के संबंध में लिए गए निर्णय
नगर परिषद अमलाई (बरगवां) तथा एसईसीएल सोहागपुर प्रबंधन की कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न
अनूपपुर (अविरल गौतम) कलेक्टर आशीष वशिष्ठ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में नगर परिषद अमलाई, बरगवां तथा एसईसीएल सोहागपुर प्रबंधन के अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय विकास से संबंधित समस्याओं के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में संयुक्त कलेक्टर अजीत तिर्की, एसडीएम अनूपपुर दीपषिखा भगत, डिप्टी कलेक्टर दीपक पाण्डेय, नगर परिषद अधिकारी सुषमा मिश्रा बरगवांअमलाई की अध्यक्ष गीता गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉ. राज तिवारी, विधायक प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता, एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक तथा प्रबंधन के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में नगर परिषद बरगवांअमलाई के क्षेत्रांतर्गत एसईसीएल सोहागपुर एरिया की भूमि होने से विकास कार्यों में अवरोध, सफाई, पानी तथा सड़क आदि की व्यवस्था तथा एसईसीएल प्रबंधन की रिक्त भूमि पर विकास कार्यों के संबंध में चर्चा की गई। नगर परिषद द्वारा बैठक में प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों के लिए भूमि के आवंटन तथा कालरी प्रबंधन के परिसंपत्तियों पर सम्पत्ति कर आदि के निर्धारण के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर परिषद बरगवांअमलाई तथा कालरी प्रबंधन के अधिकारी संयुक्त भ्रमण कर विकास से संबंधित कार्यों पर आपसी चर्चा कर निर्णय सुनिश्चित करेंगे। बैठक में नगर परिषद बरगवां अमलाई की अध्यक्ष गीता गुप्ता तथा उपाध्यक्ष डॉ. राज तिवारी द्वारा क्षेत्र के जनहित से संबंधित मुद्दे उठाए गए।
बैठक में कलेक्टर ने नगर परिषद तथा एसईसीएल प्रबंधन को संयुक्त भ्रमण कर जनहित के कार्यों को प्रमुखता से कराए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने प्रत्येक 15 दिवस में जनहित के मुद्दों पर बैठक करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह वह स्वयं भी बैठक लेकर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।