जिला आबकारी अधिकारी की सह से मानपुर ठेकेदार, गुंडागर्दी पूर्वक ग्रामीण इलाकों में करवा रहे अवैध पैकरी
उमरिया( अविरल गौतम )जिले में सबसे ज्यादा यदि किसी का अवैध व्यापार हो रहा है तो वह है दारू और बालू इन दोनों अवैध व्यापार में उमरिया जिला बदनाम हो रहा है और प्रशासन के अधिकारी मस्त हो रहे हैं।
एक तो उमरिया जिले में जब से रिनी गुप्ता जिला आबकारी अधिकारी बनकर आई है तब से ठेकेदारों की मनमानी अपनी चरम सीमा पर पहुंच गई है एक ओर जिला आबकारी अधिकारी मोटी रकम कमीसन के रूप में लेकर अवैध पैकरी करवा रहे हैं ।
एक ओर मध्य प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी अवैध शराब के व्यापार को लेकर सख्त है अहाते बंद करवाने की घोषणा तक किए हैं लेकिन जिला आबकारी अधिकारी महोदया रिनी गुप्ता एवम् मानपुर के सर्किल इंचार्ज दिनकर तिवारी जो शिकायत होने पर जांच के नाम पर आपसी भाईचारा बनाकर कुछ कमीसन के लेनदेन के बाद वापस उमरिया कार्यवाही के नाम पर कोई भी कार्यवाही नहीं होती है बल्कि मानपुर और इंदवार के हर गांव में शराब की अवैध की बिक्री की जाती है और दिनकर तिवारी का संरक्षण लगातार मिल रहा है