November 23, 2024

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एटक कामरेड हरिद्वार सिंह का सी सेक्टर कॉलोनी में फूल माला गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया गया

0

अनूपपुर (अविरल गौतम )डोला= 28 मई को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एटक एवं मध्य प्रदेश के अध्यक्ष कामरेड हरिद्वार सिंह जमुना कोतमा क्षेत्र में अपने स्वागत समारोह से राजनगर तरफ आ रहे थे तभी 20 गाड़ियों के काफिले के साथ हसदेव क्षेत्र के एटक के कार्यकर्ताओं ने बेलिया फाटक पर उनकी अगवानी की और 10 किलोमीटर तक काफिले के साथ राजनगर भगत सिंह चौक चौक पर स्थित एटक कार्यालय में क्षेत्रीय समिति के द्वारा उनका माला साल श्रीफल से स्वागत किया गया कामरेड महेश यादव एवं कामरेड अतुल गुप्ता बैकुंठपुर कामरेड कन्हैया सिंह कामरेड विजय सिंह कामरेड बृजभूषण सिंह कामरेड संजय सिंह कामरेड नवीन खान कामरेड नुरुल हुसैन कामरेड अंजली श्रीवास्तव कामरेड लीला बांधव कामरेड जयंतीभाई कामरेड उर्मिला पाव आदि ने अपने अपने तरीके से कामरेड हरिद्वार सिंह का भावभीनी स्वागत किया।

कामरेड हरिद्वार सिंह ने क्यूबा यात्रा एवं जेबीसीसीआई 11 के संबंध में विस्तार से दी जानकारी

जमुना में 2 घंटे की सभा के बाद कामरेड हरिद्वार सिंह अपने निवास सी सेक्टर की तरफ बढ़े जहां भारी संख्या में एटक के कार्यकर्ता आम जनता एवं महिलाओं ने गाजे-बाजे के साथ चंदन तिलक लगाकर आरती उतार कर स्वागत किया बच्चियों ने कामरेड हरिद्वार सिंह के ऊपर फूल बरसाए इससे पता चलता है कामरेड हरिद्वार सिंह की आम जनता एवं मजदूरों में कितनी लोकप्रियता है। अपने उद्बोधन में कामरेड हरिद्वार सिंह ने आमजन को संबोधित करते हुए कहां के सभी के प्रति अच्छी भावना रखिए और मंजिल तक पहुंचने के लिए कोशिश करिए कामयाबी जरूर मिलेगी जगजाहिर है राजनगर ओपन कास्ट खदान 3 साल तक एसईसीएल के गलत फैसले के कारण बंद कर दिया गया था तकनीकी सबूत एवं कोयला है कामरेड हरिद्वार सिंह ने साबित करने में कामयाबी हासिल किया आज 3 साल बाद राजनगर ओपन कास्ट खदान प्रारंभ हो गया आज 15 सौ से 2000 टन प्रतिदिन कोयले का उत्पादन हो रहा है इस अभूतपूर्व अविश्वसनीय घटना ने आम मजदूरों एवं रहवासियों के दिल में कामरेड हरिद्वार सिंह के प्रति और गहरी आस्था को कायम किया है क्यूबा यात्रा के बारे में एवं जेबीसीसीआई 11 के बारे में भी मजदूरों से चर्चा उन्होंने किया उन्होंने कहा क्यूबा में गैर बराबरी समाज को साफ देखा जा सकता है और जेबीसीसीआई बे एटा की बहुत बड़ी भूमिका है कामरेड नवीन खान कामरेड शिवेंद्र सिंह कामरेड रमेश सिंह कामरेड रमेश पटेल अफजल खान कामरेड शत्रुघन सिंह रवि शंकर सिंह आदि के नेतृत्व में सैकड़ों लोग मौजूद थे।

कामरेड हरिद्वार सिंह के कर्मभूमि पर आम जनता के बीच उनसे जुड़ी ही बहादुरी के दर्जनों घटनाक्रमों का मजदूरों एवं उनके परिवार के बीच एक बार फिर से चर्चा उफान पर है इतिहास गवाह है कामरेड हरिद्वार सिंह ने मजदूरों के लिए किसी से भी टकराने में कभी पीछे नहीं रहे और कभी मुसीबत को हाथ में लेने में एवं प्रबंधन को झुकाने में नफा नुकसान की कभी चिंता नहीं किया यहां तक की पुलिस प्रशासन भी कामरेड हरिद्वार सिंह के नाम का लोहा मानती है अनुशासित कॉलोनी में 500 से ज्यादा मजदूरों के बच्चे इंजीनियर डॉक्टर या उच्च पदों पर पहुंचे सभी लोग मानते है कि इसका श्रेय कामरेड हरिद्वार सिंह के नेतृत्व को देते हैं सभी लोगों ने मुक्त कंठ से कामरेड हरिद्वार सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना कर कार्यक्रम को समाप्त किया वैसे भी शहडोल संभाग में एवं एसईसीएल में कामरेड हरिद्वार सिंह को सर्वाधिक लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जाना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed