November 23, 2024

ईमानदार CMO पर भष्ट्राचार का आरोप

0

5 लाख की जगह 1-1 लाख की बन रहीं फाइलें :- आरोप

उमरिया( अविरल गौतम )ईमानदारी छवि और तेज तर्रार के कारण तबादला और कई नगर पालिकाओं में काम कर चुकीं नगर पालिका परिषद उमरिया की वर्तमान सीएमओ पर भारी भष्ट्राचार का आरोप लगा है, शिकायत एक दो नही बल्कि कई वार्डो के पार्षद गणों ने सीएमओ मैडम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, जिस बात की शिकायत कलेक्टर से करते हुए जांच करने की मांग की गई है॥ सीएमओ पर आरोप है कि एक ही काम के 5 लाख तक के कार्यों के भुगतान की प्रक्रिया एक ही बार होनी चाहिए मगर भष्ट्राचार के लिए मैडम ने 1-1 लाख की अलग अलग फाईलें तैयार कर भुगतान कर रहीं हैं, जिससे नगर पालिका को आर्थिक नुकसान हो रहा है॥

यह हैं आरोप:-
शिकायत कर्ता पार्षदों ने पत्र में कहा कि सीएमओ मैडम और उपयंत्री देव कुमार गुप्ता के द्वारा निकाय में खरीदे गये उपकरण सहित ट्री गार्ड, सेनेटाईजर, माक्स, सीसीटीवी कैमरे, एसी और अन्य विद्युत उपकरणों को अपने चहेते दुकानदारों से खरीदा जा रहा है, जिसकी बिलिंग एक साथ न कर खण्ड खण्ड में की जा रही है, आरोप है कि सीएमओ ने माह भर में कई बार 20- 20 हजार रुपये स्वीकृत किये हैं, जो कि नियम विरुद्ध है, ऐसी कई सामग्री है जिनकी अभी कोई आवश्यकता नही है जिन्हें खरीद लिया गया और वह अब रखे रखे खराब हो रहे हैं, इन सब मामलों की जांच हो और जांच प्रभावित न हो इसलिए सीएमओ मैडम को निकाय से हटाकर दूसरे विभाग में अटैच करना चाहिए॥ पार्षदों की इस शिकायत के बाद से नपा में हड़कंप मच गया है, बहरहाल जांच के बाद ही साफ हो पायेगा कि नगर पालिका परिषद उमरिया में मैडम सीएमओ और उपयंत्री की जोड़ी के बाद से कितने की खरीददारी हुई और संबंधित फर्मों ने कितना कमीशन दिया है॥

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *