November 22, 2024

बाल संरक्षण अधिकार हेतु आयोग द्वारा प्रयास जारी – प्रीति भाराद्वाज दलाल

0


शहडोल (अविरल गौतम) राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयेाग की सदस्य प्रीति भाराद्वाज दलाल ने आज स्थानीय उच्च विश्राम गृह में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बाल संरक्षण अधिकार को व्यापक रूप से देश के हर क्षेत्र में जन जागरूकता लाने के उददेश्य से आज जिले के गोहपारू विकासखंड में यह षिविर लगाया गया है। इस फेज में प्रदेश के 20 से 25 ब्लाॅकों में और शिविर लगाए जाएगें। बाल श्रम रोकने हेतु हर संभव पहल की जाएगी, इसके साथ ही बच्चों को दी जा रही सुविधाओं और उनकी आवश्यकताओं संबंधी जानकारी से युक्त प्रपत्र संबंधित विभागीय अधिकारियों को उपलब्ध कराकर 50 दिन के अंदर जानकारी चाही गई है। इन प्रपत्रों के प्राप्त होने के बाद इनका अध्ययन किया जाएगा और तद्ानुसार अग्रिम कार्यवाही आयोग द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी एवं बच्चों में नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिये आज गोहपारू के षिविर में नशा मुक्ति के संबंधी शपथ भी दिलाई गई है और सभी से कहा गया है कि बच्चों में नशे की प्रवृत्ति न पनपे इसका समाज के सब लोग ध्यान दें। साथ ही शासकीय अमला भी अपने-अपने स्तर पर नशा मुक्ति हेतु प्रयास करें।
पत्रकारवार्ता में बाल संरक्षण संबंधी सुझाव भी पत्रकारों से लिये गये तथा इस संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर प्रदेश बाल संरक्षण आयेाग की सदस्य मेघा पवार, जिला बाल कल्याण समिति शहडेाल के अध्यक्ष प्रदीप सिंह, शीतल पोद्दार, अभिषेक श्रीवास्तव, संतोष लोहानी सहित काफी संख्या में पत्रकारगण उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *