November 22, 2024

क्या अब हट जायेगें अवैध शराब अहाते..?

0

शहर में ही गड़बड़ी, गांव में ठेकेदार करा रहा पैकारी

उमरिया(अविरल गौतम) शहर के बीच और शराब दुकान के सामने संचालित दुकानों में परोसी जाने वाली शराब कब बंद होगी यह तो उस वक्त तक किसी को पता नही था, जब तलक उमरिया में सीएम के आने की सुगबुगाहट नही थी, लेकिन उमरिया पहुंचे प्रदेश के मुखिया ने अपनी बहनों से वादा कर दिया है कि किसी भी हालत में अवैध अहाते नही चलने देगें, उसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेवारी ले और गलत काम करने वालों को नेस्तानाबूद कर दें, बहनों को इससे बड़ी परेशानी होती है॥ सीएम के निर्देश के बाद यह तो तय हो गया कि स्टेशन रोड स्थित अंग्रेज़ी शराब दुकान के सामने, भरौला स्थित ढाबों और नौगवां स्थित किराना दुकान सहित शहर के बीच में कालरी स्कूल के पीछे संचालित ढाबों में बेधड़क परोसी जाने वाली शराब और अहातों पर जल्द ही पुलिसिया कार्यवाही की जा सकती है॥

गांव तक शराब की पैकारी, ठेकेदार की जिम्मेदारी
शहर के कोनों से लेकर गांव के गली कूचों तक शराब पहुंचाने की बड़ी जिम्मेदारी ठेकेदार की है, जो हर समय मोटर साइकिल के माध्यम से शराब की पैकारी कराई जाती है, बताया जा रहा है कि ठेकेदार के इस खेल में स्थानीय लोग भी शामिल हैं जो पुलिस और आबकारी को खुली चुनौती देने का काम करते हैं॥ कभी अपराधियों में गिनती गिनने वाले आज शराफत का चोला ओढ़कर शराब दुकान में दारू बेचने और पैकारी का काम करने आमादा हैं, बहरहाल आबकारी विभाग के चुप रहने का ही नतीजा है कि सरकार के लाख कोशिश के बाद भी न तो अहाते बंद हो पाये और न ही पैकारी रुक पाई है॥

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *