स्वजातीय स्वर्णकार समाज की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का हुआ सफल आयोजन – शिव सराफ
शहडोल( अविरल गौतम )भाजपा नेता एवं स्वजातीय स्वर्णकार समाज मध्य प्रदेश/ छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष व वैश्य महासम्मेलन अनूपपुर के जिला अध्यक्ष शिव सराफ ने बताया कि विगत 20 मई को शहडोल के श्री राम हॉस्पिटल में स्वजातीय स्वर्णकार समाज मध्य प्रदेश/ छत्तीसगढ़ एवं शहडोल स्वर्णकार मंडल के द्वारा श्री राम हॉस्पिटल के सहयोग से हड्डी रोग, ह्रदय रोग एवं मस्तिष्क रोग का निशुल्क स्वास्थ्य एवं परामर्श शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जिसमें शहडोल उमरिया बुढार अमलाई अनूपपुर एवं जैतहरी से आए हुए स्वर्णकार बंधुओं के साथ साथ सभी समाज के लगभग 60-70 लोगों का जांच उपरांत उन्हें परामर्श देकर इलाज किया गया प्रदेश उपाध्यक्ष शिव सराफ एवं शहडोल स्वर्णकार मंडल के सभी पदाधिकारियों द्वारा जबलपुर के शेल्बी हॉस्पिटल से आए हुए सभी डॉक्टरों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया एवं उनके द्वारा दी गई अभूतपूर्व सेवा व सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया गया स्वर्णकार समाज की पहल पर मेजर आपरेशन/सर्जरी पर भारी रियायत देने का डॉक्टरो ने आश्वासन दिया है कार्यक्रम में शहडोल स्वर्णकार मंडल अध्यक्ष सतेंद्र सोनी, अशोक सोनी( महामंत्री) पंकज सोनी (कार्यवाहक अध्यक्ष) रामदत्त सोनी (संगठन मंत्री )नीरज सराफ सुगंधिता सराफ ,श्रीमती सरोज सोनी, विक्रम सोनी, विजय सोनी अमित सोनी, सहित सभी स्वर्णकार बंधु उपस्थित रहे