November 22, 2024

अनूपपुर जिले में ध्यान योग से जीवन में आ रहा सकारात्मक बदलाव

0

जन अभियान परिषद द्वारा हजारों ग्रामीण सीख रहे ध्यान – योग की विधा

अनूपपुर( अविरल गौतम) आगामी 21 जून अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामूहिक रुप से एक दिन और एक ही समय पर देश के अलग – अलग शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लाखों लोग ध्यान योग की विधा का प्रदर्शन करने जा रहे हैं। इसकी पूर्व तैयारी पूर्ण मनोयोग और उत्साह से जारी है। अनूपपुर जिला अन्तर्गत कोतमा, जैतहरी, अनूपपुर,पुष्पराजगढ के लगभग सभी गाँव में जन अभियान परिषद और अन्य समाजसेवी संगठनों द्वारा प्रतिदिन लोगों को ध्यान योग की महत्वपूर्ण विधा में पारंगत किया जा रहा है। सोमवार को जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक उमेश पाण्डेय, भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं समाजसेवी मनोज द्विवेदी, ब्लाक समन्वयक फत्ते सिंह स्वयं अनूपपुर जनपद के भाद, कोतमा जनपद के मनमारी गाँव में ग्रामीणों के साथ ध्यान योग शिविर में शामिल हुए।
जन अभियान परिषद एवं हार्ट फूलनेस हैदराबाद के सहयोग से जिले के सभी विकासखंडों के प्रत्येक गांव को ध्यानमय करने की उत्कृष्ट पहल की गयी है।
एकात्म अभियान के तहत
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद और हार्टफुलनेस के संयुक्त तत्वाधान में मध्यप्रदेश के प्रत्येक गांव की जनता को ध्यानमय किया जा रहा है।
सोमवार दिनांक 22/5/2023 को कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के मार्गदर्शन में जिला/वि.खं.अनूपपुर के सेक्टर क्रमांक 4 में हार्टफुलनेस से आए डा. देवेंद्र उपाध्याय उपस्थिति में एकात्म अभियान के तहत योगा एवं ध्यान के तृतीय सत्र का आयोजन ग्राम पंचायत भाद, दार सागर , गंभीरवा टोला एवम प्यारी नंबर 2 में किया गया।
जिसमें म. प्र.जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक उमेश पाण्डेय का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि हम योग एवं ध्यान से अपने मन को कैसे शांत कर सकते हैं एवम अपना दैनिक जीवन सरल बना सकते हैं। पाण्डेय ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस और ध्यान योग पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर उपस्थित ध्यान योगियों को संबंधित करते हुए जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने कहा कि योग हमारे सनातन जीवन शैली की परंपरा है। नियमित ध्यान योग से जीवन शैली में सकारात्मक परिवर्तन देख‌ने को मिलता है।
सभी लोग प्रतिदिन सुबह शाम उचित समय पर ध्यान योग करके जीवन को तनाव मुक्त ,स्वस्थ बना सकते हैं। उन्होने बतलाया कि किस तरह हम दैनिक जीवन में योग एवम ध्यान से अपने ह्रदय की नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकते है।
कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वयक फत्ते सिंह जी ,नवांकुर संस्था पसान के कार्यक्रम समन्वयक दसरथ सिंह ,कोषाध्यक्ष मधु नायर ,परामर्शदाता शिवानी सिंह , सरपंच ,ग्रा. वि.प्रस्फुटन समिति गंभीरवाटोला के सदस्य रामखेलावन पुरी , सदस्य प्रस्फुटन समिति प्यारी नंबर 2 के सदस्य राजमणि जी ,राजेन्द्र जी, सीएमसीएलडीपी छात्र एवम ग्राम वासियों की सहभागिता रही एवम ग्रामवासियों को प्रसाद वितरण किया गया। इसी तरह से मनमारी गाँव में प्रशिक्षक राकेश सिंह, सुदर्शन रैकवार, छविकांत मिश्रा, रश्मि रैकवार के साथ स्थानीय नवांकुर, प्रस्फुटन समितियों के लोगों ने
हर दिन ध्यान- हर दिल ध्यान ।
जन जन का है- ये जन अभियान के नारे के साथ ध्यान योग शिविर का कुशल आयोजन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *