November 22, 2024

खुशियों की दांस्ता 23
रोजगार पाकर अभिषेक के चेहेर में आई मुस्कान

0


शहडोल( अविरल गौतम) शहडोल जिले के ग्राम चंदनपुर निवासी अभिषेक बैगा को आईसेक्ट संस्था द्वारा कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया गया। मनीष बैगा ने कहा कि मेरी घर की आर्थिक स्थिति सही नही थी कोई अच्छा कोर्स या आगे की पढाई कर संकू । मैं कक्षा 10 एवं 12 तक ही पढाई किया और रोजगार के लिये ईधर-उधर भटकना पड़ रहा था। उनका है कि मुझे आईसेक्ट योजना के बारे में दोस्त के माध्यम से जानकारी मिली कि यह योजना आवासीय हैं एवं दो माह की डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर कि ट्रेनिंग दी जायेगी मैंने अपनी कांउसलीलिंग करवा कर डी.डी.ई.ओ. में एडमिशन लिया इस दौरान यह भी बताया गया कि रोजगार दिलावाने में मदद की जायेगी। उन्होंने कहा कि मै ट्रेनिंग लेने के पश्चात साक्षात्कार आधार मेरा चयन ट्रेनिंग के पष्चात प्लेसमेंट हुआ के तहत हुआ। जिससे मेरे घर की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ और मुझे रोजगार के लिये भटकना नही पड़ा और मुझे रोजगार मिला। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान, जिला प्रशासन एवं आईसेक्ट मैपसेट को धन्यवाद देता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *