November 22, 2024

दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर 30 एकड़ का काश्तकार

0

शहडोल। ग्राम बंधवा विकासखंड सोहागपुर अंतर्गत जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूर पर स्थित है। यहां का एक वृद्ध राम भुवन शुक्ला जिसकी उम्र लगभग 65 वर्ष पिता का नाम स्वर्गीय बलदेव शुक्ला जिसके हिस्से में पुश्तैनी जमीन लगभग 30 एकड़ आई थी फिर भी यह वृद्ध दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो गया चर्चा के दौरान इसने बताया कि 30 एकड़ में से 15 एकड़ जमीन बांध बनने पर अधिग्रहण में चली गई उसका मुआवजा भी जो मिला था वह भी कूट रचना करके हड़प लिया गया बाकी जमीन अभी भी गांव में मौजूद है अपने आप बीती बताते हुए यह व्यक्ति फुट फूट कर रोने लगता है गांव के भाई भतीजे द्वारा इसकी जमीन को रिकॉर्ड में लापता लिखवा कर हड़प ले ली गई और इसे गांव से बाहर कर दिया गया। अब यह अनूपपुर जिले के नगर परिषद बरगवां अमलाई में एक टूटे हुए घर में रहने को मजबूर है और दो वक्त की रोटी के लिए यहां वहां हाथ फैलाता फिर रहा है, एक ओर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सुशासन की बात कर रहे हैं और सभी को न्याय दिलाने की बात करते हैं वही यह वृद्ध रहने के लिए छत को तरस रहा है,खाने के लिए एक दूसरे का हाथ फैलाते फिरता है ,प्रशासन द्वारा इसकी लेने की दरकार है यह इतना डरा हुआ है कि गांव में जाकर अपने हक की लड़ाई भी नहीं लड़ पा रहा है। उसके पास शासन के विभाग में आवेदन लगाने के लिए 10 ,20 रुपए भी नहीं हैं।प्रशासन से अपील यह है कि इस वृद्ध का मामला प्रशासन द्वारा स्वतः संज्ञान में लेकर इसे उचित न्याय दिलाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *