November 23, 2024

समाज कार्य के छात्रों ने किया एसईसीएल जमुना कोतमा एरिया का भ्रमण।

0

अनूपपुर (अविरल गौतम) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के समाज कार्य विभाग के छात्रों द्वारा एसईसीएल जमुना कोतमा एरिया का अकादमिक औद्योगिक सामंजस्य के तहत शैक्षणिक भ्रमण किया गया। भ्रमण दल में विभाग के छात्रों एवं शोधार्थियों ने विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ कृष्णामणि भागवती के नेतृत्व में हिस्सा लिया । यात्रा के दौरान एसईसीएल जमुना कोतमा एरिया के विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया गया । सर्वप्रथम एसईसीएल के अधिकारियों एवं छात्रों के मध्य संवाद सत्र का आयोजन किया गया जिसमें जमुना कोतमा एरिया के जनरल मैनेजर हरजीत सिंह मदान ने छात्रों से संवाद किया, इस दौरान उन्होंने कोयले के महत्व एवं राष्ट्र के आवश्यकता तथा समाज के प्रति कंपनी की भूमिका पर अपने विचार रखे, तदोपरांत कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग के उप प्रबंधक एवं नोडल अधिकारी डॉ आशीष सूर्यवंशी द्वारा सीएसआर तथा इस मद द्वारा समाज के उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी तथा उनके प्रभाव के संदर्भ में अपना प्रस्तुतीकरण दिए ।
प्रस्तुतीकरण के उपरांत भ्रमण दल द्वारा उक्त विभाग के द्वारा प्रतिपादित कार्यों के अवलोकन हेतु क्षेत्रीय भ्रमण किया गया । प्राथमिक शाला पकरिया में निर्मित किए गए विद्यालय भवन का भ्रमण किया गया, इसके उपरांत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय कोतमा में निर्मित कंप्यूटर लैब का भ्रमण किया गया, जिसमें अध्ययनरत विद्यार्थियों से उनके अनुभव जाने गए, बनिया टोला मे निर्मित पानी की टंकी तथा आईटीआई महाविद्यालय में निर्मित बाउंड्री वॉल का भ्रमण कर उसकी उपयोगिता जानी गई । भ्रमण दल द्वारा आमाडांड खुली खदान का भ्रमण कर कोयले के निर्माण, खनन, भंडारण, निस्तारण एवं उपयोगिता आदि के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया गया, साथ ही खुली खदान में खनन के दौरान आने वाली चुनौतियां एवं समस्याओं पर भी जानकारी साझा किया गया। यात्रा के अंतिम पड़ाव पर ग्राम पंचायत निमहा में पूर्व आयोजित कौशल प्रशिक्षण शिविर के लाभार्थियों से परिचर्चा किया गया, जिसमें 45 ग्रामीण महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण, कंप्यूटर तथा ड्राइविंग प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया था, उक्त प्रशिक्षण के लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए, साथ ही भविष्य में रोजगार के नए अवसरों के निर्माण पर भी अपनी योजना पर चर्चा किया । समुदाय के विकास के लिए एसईसीएल द्वारा किए जा रहे कार्यों के क्रियान्वयन के लिए सीएसआर अधिकारी डॉ सतीश कुमार कंपनी एवं समुदाय के मध्य एक सेतु का कार्य कर रहे हैं । यात्रा के दौरान विद्यार्थियों ने कंपनी एवं समुदायिक गतिविधियों के संदर्भ में प्रश्न किए जिसके उत्तर में सीएसआर अधिकारियों ने संपूर्ण जानकारी प्रदान किया। भ्रमण दल ने पुरातत्व स्थल शिवलहरा की गुफाओं का भी भ्रमण किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *