November 23, 2024

1962 लगाओ और पशु एंबुलेंस बुलाओ‐ खाद्य मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह

0

अनूपपुर जिले को मिली 6 पशु एंबुलेंसो को पशु सेवार्थ खाद्य मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अनूपपुर (अविरल गौतम )बीमार और घायल पशुओं को उपचार के लिए अब किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा पालतू पशु हो या फिर घरेलू पशु सभी के उपचार हेतु एंबुलेंस और चिकित्सकों की व्यवस्था बस एक कॉल पर1962 डायल करने पर मिल जाएगी राज्य सरकार की अभिनव योजना से पशुपालकों को काफी सहूलियत होगी योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिए मध्य प्रदेश शासन के पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा सुनिश्चित सार्थक प्रयास किए जाएंगे जिसका लाभ पशुओं के साथ ही पशुपालकों को प्राप्त होगा उक्त आशय के विचार मध्य प्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जिला मुख्यालय अनूपपुर के पुरानी बस्ती स्थित जिला पशु चिकित्सालय परिसर से अनूपपुर जिले को मिले 6चलित पशु चिकित्सा इकाई वाहनों को उनके गंतव्य स्थान के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के अवसर पर व्यक्त किए इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया एसडीएम जैतहरी अंजलि द्विवेदी एसडीएम अनूपपुर दीपशिखा भगत विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष राम दास पुरी, सिद्धार्थ सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह परिहार , जितेंद्र सोनी शैलेंद्र सिंह , शिवरतन वर्मा, मीना तनवर पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपसंचालक डॉ ए पी पटेल सहायक संचालक डॉ योगेश दीक्षित डॉ बी बी चौधरी अन्य जनप्रतिनिधि गण सहित बड़ी संख्या में पशुपालक नागरिक आदि उपस्थित रहे
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खाद्य मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने कहा कि चलित पशु चिकित्सा इकाइयों से पशुपालकों को बहुत लाभ होगा उन्होंने कहा की मध्य प्रदेश की सरकार चहुंमुखी विकास की दिशा में सतत कार्य करती रही है उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को पशु चिकित्सा चलित इकाई के बेहतर क्रियान्वयन की अपेक्षा व्यक्त करते हुए जरूरतमंदों को आवश्यक लाभ उठाने का आवाहन भी किया गया
इस अवसर पर पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपसंचालक डॉक्टर ए पी पटेल तथा सहायक संचालक डॉ योगेश दीक्षित ने चलित पशु चिकित्सा सेवा योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श् शिवराज सिंह चौहान द्वारा 12 मई को राज्य स्तर पर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश को 406 चलित पशु चिकित्सा इकाई जिलेवार प्रदाय की है उन्होंने बताया कि 1 लाख आबादी पर एक चलित पशु चिकित्सा वाहन उपलब्ध कराया गया है जिसके तहत अनूपपुर जिले को 6 वाहन प्राप्त हुए हैं उन्होंने बताया कि अनूपपुर जिले के चारों विकास खंडों में एक-एक तथा पुष्पराजगढ़ में एक अतिरिक्त वाहन तथा जिला मुख्यालय अनूपपुर के लिए एक वाहन उपलब्ध रहेगा। उन्होंने जनमानस से अपील की है कि वह इस सुविधा का लाभ लेने के लिए टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल कर इस सुविधा का लाभ प्राप्त करें। उन्होंने अवगत कराया कि चलित पशु चिकित्सा वाहन की सेवाओं के लिए पशुपालकों से रुपए 150 का शुल्क लिया जाएगा, यदि गोवंश निराश्रित है तो यह राशि शासन अपने मद से देगा उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक यह सेवा उपलब्ध रहेगी। चलित इकाई वाहन में पशु चिकित्सा व टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, सर्जरी की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। वाहन में सभी आवश्यक उपकरण जैसे ऑपरेशन किट, माइक्रोस्कोप, एआई किट आदि भी उपलब्ध रहेगी। प्रत्येक चलित इकाई मे पशु चिकित्सक, सहायक और वाहन चालक उपलब्ध रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *