November 23, 2024

होली मे हुड़दंगीयो पर होगी कड़ी कार्यवाही :-थाना प्रभारी भटगांव

0
भटगांव पुलिस द्वारा की गई शांती सम्मेलन की  बैठक सम्पान 
 
होली मे हुड़दंगीयो पर होगी कड़ी  कार्यवाही :-तिवारी
 जोगी एक्सप्रेस 
भटगांव //सुरजपुर पुलिस अधिक्षक आर. पी. साय के निर्देश पर भटगांव पुलीस द्वारा शुक्रवार को ग्रामिणो के साथ होली के मद्दे नजर देखते हुऐ शांती सम्मेलन का बैठक  ग्रामीणों व जनप्रतिनीधीयो साथ भटगांव थाने के बैठक कक्ष मे आयोजित की गयी ।इस दौरान थाना प्रभारी पी.के. तिवारी ने बैठक मे शामिल लोगो से अपील करते हुऐ प्रत्येक वर्ष कि भांती इस वर्ष भी शांतीपुर्वक होली के त्योहार मनाने अपिल किया।
बैठक में थाना प्रभारी तिवारी ने कहा कि तिन वर्ष से इस थाने मे पदस्थ हु और जिस तरह भटगांव कि जनता शांती पुर्ण प्रत्येक वर्ष रंग का त्योहार मनाती है वह बहुत ही सराहनीय होता है ।इस लिए इस वर्ष भी जनता से शांती पुर्वक होली का त्योहार मनाने की अपिल की ।वही होलिका दहन को भी 10बजे तक जलाने कि समझाईस दी ,आगे बताया इस वर्ष भटगांव पुलिस द्वारा भटगांव थाने क्षेत्र कि शहरी इलाके मे लोगो की सुरक्षा के मध्य नजर रखते हुऐ जरही ,भटगांव ,सलका मे भटगांव पुलिस द्वारा होली के दिन सहायता केंद्र बनाया जायेगा जिससे किसी तरह का परेशान न हो लोगो को तत्काल पुलिस सहायता मिल सके । वही किसी तरह कि बडी घटना होने कि संभवना लगे  तो पुलिस को तत्काल सुचित करे। इस दौरान भाजपा नेता बिजय तिवारी ,भाजपा जिलाउपाध्यक्ष शशी सिहं ,एकलाख खान ,बिट्टु सिहं राजपुत ,वरुण राय , इंदु सिहं जरही पार्षद ,नगर पंचायत सिएम ओ भटगांव,भटगांव पुलिस से रेश्मी सिहं राज ,नवलकिशोर दुबे ,सुबास ठाकुर ,रोहित सिहं ,आतुल शर्मा सहीत सैकड़ो ग्रामिण शामिल रहे ।
 
भटगांव पुलिस का  विशेष अभियान
इस होली पर लोगो को जागरूक करने भटगांव पुलिस ने शांती पुर्ण होली मनाने पर्चा भी घर घर तक बाट रही है जिसमे सावधानी बरतने कि अपिल किया गया है जिसमे कहा गया है कि किसी ब्यक्ती को उसकी इच्छा विरोध रंग न लगाये ,केमिकल युक्त रंग का इस्तमाल व किचड ,ज्वलनशील पदार्थ एसीड तेजाब जैसे पदार्थ का इस्तमाल न करे ।वही चाईनिज फिचकारी फुगा व मुखौटा से दुर रहने कि अपिल की है जिससे कि नुकसान किसी को न हो वही अफवाहो पर ध्यान नही देने की भी बात कही  गई ।
“अपील ” महीलाओ से अभद्रता न करे
वही पर्ची मे बताया गया है कि होली मे रंग लगाने कि आड मे महीलाओ व लडकियो से अभद्रता न करे शराब के नशे मे तीन सवारी वाहन न चलाये यदी किसी तरह कि घटना होती है तो पुलिस को सुचना दे ।
ब्यूरो अजय तिवारी जोगी एक्सप्रेस छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *