November 26, 2024

एस.आर.वी.एम के परीक्षा परिणाम घोषित, नगर के लाडलीयों का पलड़ा भारी

0
 
जोगी एक्सप्रेस
सूरजपुर नगर के प्रतिष्ठि शैक्षणिक संस्थान साधुराम विद्या मंदिर में सत्र 2016-17 का वार्षिक परिक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्था के सी.ई.ओ. वी.जे.नागेश ने बताया की इस वर्ष प्राइमरी सेक्शन में कक्षा 1ली से वर्तीका गुप्ता 2री से कशिश सिंह, 3री से पियुष अग्रवाल, 4थी से दिव्यांश बंसल, 5वीं से अविका जैन ने पूरे कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं मिडिल सेक्शन में कक्षा 6वी से संस्कार अग्रवाल, 7वी से इलमा इराकी, 8वीं से वंशिका अग्रवाल ने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर नगर का गौरव बढ़ाया है। सभी अव्वल रहे छात्रों को संस्था के प्राचार्य संतोष कुमार सरपल्लि के द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर शुभ आशिष प्रदान किया साथ ही साथ संस्था के छात्र शुभम अग्रवाल की कक्षा में 100 प्रतिशत उपस्थिती को देखते हुए उनके द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर छात्र का उत्साहवर्धन किया। छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की इस सफलता के लिए प्रबंधन से हमे निरंतर सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है इस सफलता के पिछे शिक्षकों व अभिभावकों ने एक अहम भूमिका अदा की है इस अवसर पर प्राचार्य तथा संस्था के सी.ओ. ने अभिवावकों एवं शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की आप लोग इस विद्यालय को अपना सहयोग इस प्रकार देते रहे निश्चीत तौर पर आपके सहयोग से यह विद्या का मंदिर एक नये मुकाम को हासिल करेगा।संस्था के छात्रों ने 91 मेडल जीतकर किया नगर को गौरवांवित

नगर के शैक्षणिक संस्था साधू राम विद्या मंदिर के छात्र- छात्राओं ने विगत माह में स्पोर्टस, साइबर , साइंस , मैत्स , हैंडराइटिंग एवं इंग्लिश ओलम्पियाड में भाग लिया था। जिसमें यहां के छात्रों ने 91 मेडल अपने नाम किये। जिसमें 18 गोल्ड मेडल आॅफ एक्सीलेंस, 38 गोल्ड, 19 सिलवर, 16 ब्रांज मेडल के साथ 417 प्रमाण – पत्र प्राप्त किये जिसमें 49 छात्रों का राष्ट्रीय स्तर पर ओलम्पियाड में चयन हुआ तथा राष्ट्रिय स्तर हेतु कक्षा 8 वीं की वंशिका अग्रवाल का चयन अंडर 14 रोल बाॅल प्रतियोगिता हेतु हुआ।लाडलीयों ने बढ़ाया नगर का गौरव

एस.आर.वी.एम. के पहली की छात्रा वर्तीका गुप्ता ने अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया वर्तीका गुप्ता भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश गुप्ता की पुत्री है। वहीं नगर के वरिष्ठ पत्रकार ओमकार पाण्डेय की पुत्री समृद्धि पाण्डेय ने कक्षा 3री सबसे ज्यादा अंक अर्जित कर विश्रामपुर डी.ए.वी. में प्रथम स्थान प्राप्त किया। नगर की दोनो लाडलीयों के सम्पूर्ण विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने से नगर में हर्ष व्याप्त है।

 
 ब्यूरो अजय तिवारी जोगी एक्सप्रेस छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *