चिकवा, मीनाक्षी की सह पर लोकेंद्र, मनीष, राजू, धर्मवीर, संजय, जनदेल चेक पोस्ट को बना दिया लूट का अड्डा
इंट्री वसूली की आधा सैकड़ा से ज्यादा शिकायतो के बाद भी बैरियल का वही हाल
अनूपपुर(अविरल गौतम)
अनूपपुर,म.प्र. की सीमा व अनूपपुर जिले की अंतिम छोर पर स्थित वेंकटनगर चेक पोस्ट (खूंटाटोला) व रामनगर तिराहा चेक पोस्ट से निकलने वाली अंर्तराज्यीय वाहनों के जांच के नाम पर इंट्री की बड़े पैमाने पर अवैध वसूली किये जाने से ट्रक ड्राइवरों वा मालिकों को परेशान होना पड़ा रहा है। इसके पूर्व भी आरटीओ चेक पोस्ट में इंट्री के नाम हो रही रिश्वतखोरी पर केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने सीएम शिवराज सिंह व परिवहन मंत्री गाविंद सिंह राजपूत को पत्र लिख देश में मध्य-प्रदेश का नाम खराब होने तथा मामले को संज्ञान में लेकर सख्त और उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके बाद उक्त पत्र सोशल मीडिया में जमकर वाॅयरल हुआ था। इतना ही नही दोनो ही चेक पोस्ट में इंट्री के नाम पर रूपयों की मांग, ड्राइवरों से मारपीट, गाली-गलौज सहित अन्य 42 शिकायते सीएम हेल्पलाईन में दर्ज है। जहां मार्च 2022 से दर्ज इन प्रकरणों में एक भी प्रकरण का निराकरण नही होने पर परिवहन आयुक्त द्वारा जिला परिवहन अधिकारी राम सिया चिकवा तथा वेंकटनगर (खूंटाटोला) चेक पोस्ट व रामनगर चेक पोस्ट की प्रभारी प्रधान आरक्षक मीनाक्षी गोखले को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया जा चुका है। लेकिन आज भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।
आधा सैकड़ा शिकायतें, फिर भी इंट्री वसूली
म.प्र. व छत्तीसगढ़ के सीमा पर स्थित दो चेक पोस्ट जिनमें वेंकटनगर चेक पोस्ट (खूंटाटोला) सहित रामनगर तिराहा चेक पोस्ट है। वहीं रामनगर तिराहा चेक पोस्ट के झिरिया व डोला दो सब बेरियल है। इन दोनो की चेक पोस्टों में इंट्री के नाम पर आधा दर्जन से अधिक शिकायते लंबित है। जिसमें ट्रक मालिक विशाल पाठक ने इंट्री के नाम पर 3200 की मांग करने तथा रसीद नही देने, पंकज दुबे द्वारा हार्वेस्टर रोककर 8 हजार की मांग तथा चालान की रसीद नही देने, गौरव तिरथनी ने ड्राइवर को परेशान किये जाने, कागज छिनने व गाली गलौज कर पैसे की मांग करने, सत्ताराम जाट ने 8 अप्रैल 2022 को गाड़ी का फिटनेस खत्म बता कर फर्जी तरीके से 5 हजार रूपये उमेश यादव के खाते में आनलाईन ट्रांसफर करवाने तथा रसीद नही देने, शिकायतकर्ता उर्मिला ने रामनगर तिरहा चेक पोस्ट में टैक्स के हिसाब से पैसे न लेकर गाड़ियों को बिना चेक किये कम पैसे लेकर गाड़ी छोड़ने तथा प्रधान आरक्षक मीनाक्षी गोखले की दलाली में लोकेन्द्र शर्मा द्वारा वसूली करने, शिकायतकर्ता बबलू धोबी ने 2500 रूपये लेकर रसीद नही दिये जाने तथा शासन द्वारा अधिकृत रामनगर चेक पोस्ट के नाम पर 3 से 4 स्थानों पर रामनगर के नाम से चेक पोस्ट खोले जाने एवं चेक पोस्ट में प्राइवेट कर्मचारियों द्वारा वसूली करने के साथ लगभग आधा सैकड़ा से ज्यादा शिकायते लंबित है।
सीएम हेल्प लाईन में आधा सैकड़ा से ज्यादा शिकायतें
चेक पोस्ट वेंकटनगर (खूंटाटोला) तथा रामनगर तिराहा चेक पोस्ट में अंतर्राज्यीय वाहनों के आने जाने पर इंट्री के नाम पर किये जा रही वसूली पर मार्च 2022 से अब तक 42 शिकायतें दर्ज है। सभी शिकायतों इंट्री के नाम पर रिश्वतखोरी से जुड़ा हुआ है। जहां दोनो ही चेक पोस्ट व रामनगर के दो बेरियल में चेक पोस्ट प्रभारी प्रधान आरक्षक मीनाक्षी गोखले द्वारा 6 प्राईवेट व्यक्तियों को रखा गया है। जो ट्रक चालको व मालिको से इंट्री के नाम पर अवैध वसूली कर रूपयों की मांग करने, वाहन के दस्तावेज को छिनने, गाली गलौज करने, कार्यवाही के नाम पर डराने तथा जबरन चेक पोस्ट में ट्रको को खड़ा करवाने के साथ कई आरोप है। जन चर्चा है कि प्राईवेट व्यक्ति लोकेन्द्र शर्मा अपने आप को परिवहन मंत्री का नजदीकी बताता है, जिसके कारण सैकड़ों शिकायतों के बाद भी परिवहन अधिकारी व चेक पोस्ट प्रभारी उक्त अनाधिकृत व्यक्ति को चेक पोस्ट हटाने से डरते है।
प्रभारी ने रखे 6 वसूलीबाज
चेक पोस्ट में चेक पोस्ट प्रभारी मीनाक्षी गोखले द्वारा अनाधिकृत रूप से 6 प्राइवेट व्यक्ति जिनमें लोकेन्द्र शर्मा, राजू राठौर, धर्मवीर तोमर, संजय, जनदेल बघेल उर्फ पाल बाबू तथा मनीष के माध्यम से ट्रक चालको व मालिको से इंट्री के नाम पर 3 से 4 हजार रूपयें की मांग तथा ट्रक चालको से मारपीट तथा गाली गालौज करने तक करते है। लेकिन सीएम हेल्पलाईन में इन प्राइवेट व्यक्तियों का जिक्र नही हो पाता जिसका फायदा उठाते हुये एक वर्ष बाद सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों को बंद कर दिया जाता है।
वेंकटनगर में राजू तो रामनगर में मनीष चलाते है चेक पोस्ट
वेंकटनगर (खूंटाटोला) तथा रामनगर तिराहा चेक पोस्ट में जहां अनाधिकृत रूप से प्राइवेट व्यक्ति लोकेन्द्र शर्मा अपना कब्जा जमाये हुये है। इसके पूर्व तत्कालीन चेक पोस्ट प्रभारी ऋतु शुक्ला की लगातार शिकायतों के बाद परिवहन आयुक्त ने उन्हे निलंबित करते हुये मुख्यालय बुला लिया गया था। वहीं अनाधिकृत व्यक्ति लोकेन्द्र शर्मा की भी शिकायत कम होने का नाम नही ले रही थी। जिसके बाद लोकेन्द्र शर्मा के कहने पर चेक पोस्ट प्रभारी मीनाक्षी गोखले ने अन्य 6 व्यक्तियों को इंट्री वसूली के लिये अनाधिकृत तौर पर चेक पोस्ट में रख लिया और वेंकटनगर खूंटाटोला चेक पोस्ट की कमान राजू राठौर तथा रामनगर चेक पोस्ट की कमान मनीष सिंह बघेल को सौंप दी गई है तथा इनसे हिसाब किताब लिया जाता है। कमान संभाले दोनो प्राइवेट व्यक्ति द्वारा चेक पोस्ट में अन्य राज्यो से म.प्र. आने वाले सभी वाहनो की जांच, ओव्हर लोड़ वाहनों पर चालानी कार्यवाही के साथ परमिट खत्म होने पर धारा 66/192 की कार्यवाही सहित अन्य कार्य वर्तमान समय में इनके द्वारा ही किया जा है। इतना ही नही लोकेन्द्र शर्मा द्वारा अनूपपुर जिले के ट्रक मालिको से सीधे संपर्क कर उनसे इंट्री के नाम पर ली जाने वाली राशि में 15 प्रतिशत तक छूट ऑफर भी दिया जा रहा है। जिसके लिये वेंकटनगर, जैतहरी, अनूपपुर, कोतमा, बिजुरी, रामनगर सहित अन्य स्थानों के ट्रक मालिक अब सीधे लोकेन्द्र शर्मा से सीधे संपर्क करते है।
इनका कहना है
दोनो ही चेक पोस्ट में किसी भी प्राइवेट व्यक्तियों को नही रखा गया है। मै किसी भी प्राइवेट व्यक्तियों को नही जानता हॅॅू। चेक पोस्ट में अगर अवैध इंट्री वसूली हो रही है तो निश्चित ही कार्यवाही की जायेगी।
*आर एस चिकवा, जिला परिवहन अधिकारी अनूपपुर