सत्ता में नही गली दाल तो अवैध हड़तालियों के समर्थन में कूदी कांग्रेस
शहडोल।नगर परिषद बकहो के वार्ड क्रमांक 15 इंदिरा नगर में बीते 4 दिनों से अनशन किया जा रहा है और अनशन का समर्थन करने के लिए बकहो क्षेत्र के कांग्रेस के कार्यकर्ता अनशन कारियो के जा रहे अनशन का समर्थन किया ,जब कांग्रेस की सत्ता में दाल नही गली तो अब आंदोलन कारियो को उकसाने के मकसद से कांग्रेस के कुछ छुटभैय्या नेताओ द्वारा अवैध कब्जाधारियों का समर्थन कर रहे है इस से तो यही प्रतीत हो रहा है इस छेत्र से मर चुकी कांग्रेस में फिर से प्राण फूंकने के लिए अमलाई कोल साइडिंग को मोहरा बना कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने में लगी कांग्रेस के मंसूबों पर पानी फिरता नज़र आ रहा है। कांग्रेस की जो स्थिति वर्तमान में मध्यप्रदेश में है उससे लगभग सभी लोग वाकिफ है, अपने दोहरे चरित्र के कारण ही कांग्रेस अब सत्ता से कोसो दूर हो चली है कुछ छुटभैय्या कांग्रेसी नेताओं द्वारा भोली भाली मासूम जनता को बरगला कर उन्हें इस अवैध आंदोलन की तरफ धकेला जा रहा है , कांग्रेस के ही कुछ नेताओं द्वारा अमलाई कोल साइडिंग में महिलाओं को भी मोहरा बना कर उन्हें डटे रहने के लिए बाध्य किया जा रहा है। कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष जवाहर राव, रणविजय सिंह, उमेश यादव एवं पिंटू विश्वकर्मा एवं वार्ड क्रमांक 15 के कांग्रेस के प्रत्याशी नंदकुमार लोनिया ने अनशन का समर्थन किया। विदित हो कि अवैध कब्जा धारियों के द्वारा किए जा रहे रेलवे प्रशासन की भूमि के साथ जंगल विभाग वन भूमि पर अवैध कब्जा कर कब्जा धारियों ने एमपीआरडीसी मुख्य मार्ग शहडोल अनूपपुर के पचासा के अंदर बनाए गए भव्य आलीशान मकान के बावजूद साउथईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के कोयला परिवहन के लिए रेलवे अमलाई प्लेटफार्म नंबर एक पर बनाई गई कोल साइडिंग को बंद करने का विरोध कर रहे हैं कुछ तथाकथित लोगों के द्वारा भाजपा के विरोध में कांग्रेस जनों के द्वारा इस हड़ताल को अपना समर्थन दे रहे हैं।