रोजगार मेला में 144 बेरोजगारों को मिला रोजगार
पाली ब्लॉक में हुआ रोज़गार मेले का आयोजन
बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता) बेरोजगार युवक युवतियो को रोजगार प्रदाय कराने के लिए मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा पाली सामुदायिक मैदान में खण्डस्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह भाजपा युवा मोर्चा नेता रामबहादुर सिंह जिला परियोजना प्रबंधक चितेन्द्र पटले नीरज परमार विनय तिवारी नरेंद्र पांडेय आदि की उपस्थिति में किया गया। आयोजन के दौरान खंडस्तरीय क्षेत्र के 257 बेरोजगार युवक युवतियों के नामो का पंजीयन किया गया जिसमें 6 कम्पनियो ने हिस्सा लेकर 144 प्रतिभागियों का नाम चयन कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया। रोजगार देने में एसआईएस सिक्युरिटी कम्पनी अनूपपुर ने 42,सिंसेक्स गुजरात कम्पनी ने आपरेटर पद हेतु 32,स्टैंडर्ड ग्वालियर कम्पनी ने हेल्फर पद हेतु 32,वर्धमान यार्न मंडीदीप ने आपरेटर पद हेतु 18 आरसेटी प्रशिक्षण हेतु 20 शामिल रहे। जिला परियोजना प्रबंधक चितेन्द्र पटले ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह था कि बेरोजगार युवक युवतियों को सीधे रोजगार मिले। इसी के तहत मानपुर मुख्यालय में 19 फरवरी व करकेली ब्लाक मुख्यालय में 20 फरवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।