November 22, 2024

मील का पत्थर साबित होगा ज्वालामुखी मंदिर को ट्रस्ट बनाने का फैसला—हनुमान खंडेलवाल

0

धनपुरी (जोगी एक्सप्रेस)-बीते 7 सालों से ज्वालामुखी मंदिर में लोगों के द्वारा हिसाब किताब नहीं दिया जा रहा था मंदिर से जुड़े निष्ठावान श्रद्धालुओं सेवकों एवं गोलमाल करने वाले लोगों के बीच में उठापटक खींचतान का माहौल था नवरात्रि का त्यौहार चंद दिनों के बाद शुरू हो जाएगा लेकिन दो पक्षों में लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू था ऐसे में पूरे नगर की जनता की निगाह इस मुद्दे पर जमी हुई थी 17 मार्च दिन शनिवार को शाम 6 बजे एसडीएम प्रगति वर्मा तहसीलदार दीपक पटेल थाना प्रभारी धनपुरी संजय जयसवाल एवं नगर के सैकड़ों गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में बैठक संपन्न हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अभी रामनवमी तक के लिए पर्चियो के माध्यम से चुने गए नामों की समिति व्यवस्था संचालित करेगी और रामनवमी के बाद मां ज्वालामुखी मंदिर का ट्रस्ट बना दिया जाएगा इस संबंध में जब धनपुरी नगर के प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिक हिंदू धार्मिक संस्था के निर्विवाद अध्यक्ष नगरपालिका उपाध्यक्ष हनुमान खंडेलवाल से चर्चा की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि निश्चित तौर पर ज्वालामुखी मंदिर का ट्रस्ट बनाने का निर्णय भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा आर्थिक पारदर्शिता बनेगी जिसकी वजह से निश्चित तौर पर मंदिर का सर्वांगीण विकास होगा अच्छे लोग जुड़ते चले जाएंगे और बुरे लोग हाशिए पर चले जाएंगे नगर पालिका उपाध्यक्ष हनुमान खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर के विकास में हमसे जो भी सहयोग बन सकेगा उसे हम अवश्य करेंगे धनपुरी नगर की आस्था का केंद्र जगत जननी मां ज्वालामुखी का मंदिर विकास के नए आयाम रचे ताकि माता के दर्शन करने के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े ट्रस्ट बन जाने से विवाद की सारी जड़ समाप्त हो जाएगी नगर पालिका उपाध्यक्ष हनुमान खंडेलवाल ने नगर के समस्त गणमान्य नागरिकों से अपील की है कि ट्रस्ट निर्माण के लिए सभी को आगे आकर मदद करनी चाहिए ताकि बैठक में ज्वालामुखी मंदिर के ट्रस्ट निर्माण का जो निर्णय लिया गया है वह बहुत ही कम समय में पूरा हो और जगत जननी मां ज्वालामुखी के मंदिर का ट्रस्ट बन जाए। नगर के गणमान्य नागरिक नगरपालिका उपाध्यक्ष हनुमान खंडेलवाल ने कहा कि जिस प्रकार से प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम प्रगति वर्मा तहसीलदार दीपक पटेल एवं थाना प्रभारी धनपुरी संजय जयसवाल ने अपनी सूझबूझ से इस विवाद का निराकरण करते हुए ट्रस्ट बनाने की बात पर सभी को सहमत किया है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *