ज्वालामुखी मंदिर के ट्रस्ट निर्माण का निर्णय ऐतिहासिक होगा साबित–अनिल जयसवाल
धनपुरी (जोगी एक्सप्रेस)-18 मार्च दिन शनिवार को शाम 6 बजे धनपुरी नगर की ख्याति प्राप्त जगत जननी मां ज्वालामुखी मंदिर में प्रशासनिक अधिकारियों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई थी मंदिर के हिसाब किताब को लेकर मंदिर से जुड़े निष्ठावान भक्तों एवं तरह-तरह के आर्थिक गोलमाल के आरोप झेलने वाले लोगों में काफी लंबे समय से खींचतान मची हुई थी सैकड़ों की संख्या में लोग यह देखने के लिए आए थे कि प्रशासन इस विवाद का क्या हल निकालता है लेकिन एसडीएम प्रगति वर्मा तहसीलदार दीपक पटेल एवं थाना प्रभारी धनपुरी संजय जयसवाल की सूझबूझ से यह विवाद अब समाप्त हो चुका है सर्वसम्मति से रामनवमी तक पर्चियो के माध्यम से चुनी गई 10 नामों वाली अस्थाई कमेटी व्यवस्था का संचालन करेगी इस कमेटी में तहसीलदार दीपक पटेल एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी धनपुरी मुख्य जिम्मेदारी में होंगे एसडीएम प्रगति वर्मा ने कहा कि विवादित स्थिति को देखते हुए हमारे द्वारा बहुत ही जल्द मंदिर को ट्रस्ट में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
मंदिर में मची खींचतान और विवाद स्थितियों के बाद जिस प्रकार से प्रशासन ने इस विवाद का समाधान कराया उसकी नगर में हर कोई प्रशंसा कर रहा है भाजपा मंडल धनपुरी के महामंत्री अनिल जयसवाल ने इस विषय पर चर्चा करते हुए बताया कि धनपुरी नगर की आस्था का केंद्र जगत जननी मां ज्वालामुखी मंदिर के ट्रस्ट निर्माण का फैसला स्वागत योग्य है यह फैसला आगामी भविष्य में ऐतिहासिक साबित होगा मंदिर के ट्रस्ट बन जाने से पूरी पारदर्शिता के साथ मंदिर का विकास होगा अब समय आ चुका है कि धनपुरी नगर के सभी गणमान्य नागरिक आगे आकर ट्रस्ट निर्माण में अपनी महती भूमिका निभाए मां जगत जननी ज्वालामुखी का मंदिर धनपुरी नगर के प्रत्येक निवासी की आन बान शान है लेकिन जिस प्रकार से कुछ लोग लंबे समय से मंदिर की व्यवस्थाओं को प्रभावित कर रहे थे उसकी मै कड़े शब्दों में निंदा करता हूं एवं जिस प्रकार से एसडीएम प्रगति वर्मा तहसीलदार दीपक पटेल एवं थाना प्रभारी धनपुरी संजय जयसवाल ने इस विवाद को शांति पूर्वक सुलझाया और सर्वसम्मति से मंदिर के ट्रस्ट बनाने का निर्णय लिया गया उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम होगी।