वेलेंटाइन डे की सुबह दामिनी के दरवाजे में बवाल
- सैकड़ों कर्मचारियों ने माइंस के मुहाने पर नारे लगाते हुए की काम बंद हड़ताल
- हर महीने नहीं मिल रही तनख्वाह टैक्स कटौती में मनमानी का
धनपुरी। एसईसीएल सोहागपुर एरिया अंतर्गत मंगलवार 14 फरवरी की सुबह दामिनी भूमिगत माइंस के मुहाने पर 3- 4 सौ कालरी कर्मचारियों द्वारा खदान मुहाने पर एकत्र होकर खदान से जुड़े कोयला उत्पादन से महत्वपूर्ण सभी कार्यों को बंद करते हुए अपनी जायज मांगों को लेकर तकरीबन 2 -3 घंटे खदान को बंद रखा गया जिससे कोल कंपनी को हजारों रुपए की चपत लग गई। कर्मचारियों ने इंकलाब जिंदाबाद, मजदूर भाई भाई, पैसा लेंगे पाई पाई जैसे नारे लगा रहे थे।
भुगतान में मनमानी
एटक यूनियन क्षेत्रीय अध्यक्ष, सचिव ने यह जानकारी देते हुए बताया की दामिनी माइंस में विगत 2 वर्षों से पेमेंट मे त्रुटियां के चलते मासिक वेतन में सैकड़ों लोगों की एलाउंस व 2-3 दिन का पेमेंट कट जाता है। पूरे दिनों का पेमेंट कर्मचारियों को नहीं मिलता है। आयकर की कटौती भी मनमाने तरीके से की जाती है माह में जब पेमेंट स्लिप कर्मचारियों के हाथ में मिलता है, जब कर्मचारियों के द्वारा पेमेंट स्लिप में त्रुटियों की रिपोर्ट प्रबंधन को देते हैं तो प्रबंधन के लोग कह देते हैं कि अगले माह त्रुटियों को लेकर सुधार करवा देंगे लेकिन आज तक किसी भी कर्मचारियों का त्रुटियों का सुधार नहीं हुआ। इस प्रकार की लापरवाही देखकर आशंका जताई जा रही है कि कहीं प्रबंधन की सोची-समझी कर्मचारियों के प्रति मनमानी की जा रही है।
हर माह पगार का टोटा
दामिनी माइंस गेट पर कर्मचारी अपनी मेहनत का पैसा जो हर माह नहीं मिलता को लेकर गेट बंद कर विरोध प्रदर्शन किया 2-3 घंटे बाद कार्मिक प्रबंधक तोमर साहेब पहुंचे और कर्मचारियों को आश्वस्त करते हुए कहां की अगले माह से यह त्रुटियां की पुनरावृति नहीं होगी यह आश्वासन पर कर्मचारियों ने मानते हुए अपने अपने काम पर चले गए। उत्पादन हुआ प्रभावित दामिनी माइंस में मेन पावर अधिक होने के चलते सैफ सिस्टम से कर्मचारियों को पेमेंट में हर माह त्रुटियां को लेकर कर्मचारी 2-3 घंटे तकरीबन काम बंद रखा जिससे कंपनी को हजारों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा।
सैफ सिस्टम बना बवाल
बताया जाता है कि जब सें कोल नेट को बंद कर सैफ सिस्टम को लागू किया जब से त्रुटियां आ रही हैं मेहनत की कमाई कर्मचारियों का सैफ सिस्टम हजम कर रहा है। जब से सैफ सिस्टम लागू किया गया है जब से दामिनी माइंस के कर्मचारी ही नहीं पूरे सोहागपुर एरिया सभी खदानो, एरिया कार्यालय, बुढार केंद्रीय चिकित्सालय में भी देखा जाता है मेडिकल बिल, एलआईसी कटौती को लेकर कर्मचारी परेशान देखे जा रहे हैं।
वित्त विभाग की भर्रेशाही
राजेंद्रा, खैरहा, कार्मिक प्रबंधक,वित्त विभाग कार्यालय से दामिनी भूमिगत बंगवार भूमिगत एवं राजेंद्रा खदान के कर्मचारी त्रस्त हो चुके है। कार्मिक प्रबंधक, वित्त विभाग में भर्रे साही का आलम बना हुआ है वित्त विभाग मनमानी ढंग से संचालित हो रहा है। बताया जाता है कि जब तक कोल कंपनी के माध्यम से जो सिस्टम बनाया गया था जब ऐसी शिकायत कभी भी कर्मचारियों को नहीं होती थी ।आखिर यह सिस्टम मे कब सुधार होगा इससे श्रमिकों को राहत मिल सकेगी
जीएम से अपील
महाप्रबंधक अपेक्षा है इस विषय को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सैप सिस्टम में सुधार की व्यवस्था करते हुए कर्मचारियों का समय पर बिल भुगतान करवाने एवं स्थाई तौर पर वित्त प्रबंधक की यथाशीघ्र व्यवस्था सुनिश्चित करें अन्यथा संगठन विवश होकर आंदोलन आत्मक कदम उठाने के लिए बाध्द होगा जिसकी समस्त जिसकी समस्त जवाब देही प्रबंधन तंत्र की होगी।
इनका कहना है:-
मैं आज छुट्टी में हूं मुझे नहीं मालूम कहकर कुछ कहने से बच निकले।
विनय सिन्हा
अमलाई,बंगाल,दामिनी उपक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक
सिस्टम में सुधार होना जरूरी है कर्मचारी आज तो मान गए हैं इस कार्य में पर्सनल विभाग का मुख्य रोल है।
-जे के गुप्ता
खान प्रबंधक