नगर पालिका गोल्ड कप में वार्ड नंबर 14 को मिली शिकस्त वार्ड नंबर 13 बनी विजेता
पाली ,तपस गुप्ता ,29/1/2018 से खेले जा रहे नगर पालिका गोल्ड कप का फाइनल मैच रविवार को वार्ड नंबर 13 बाबुलाइन एवम वार्ड नंबर 14 दफाई के मध्य खेला गया जिसमें वार्ड नंबर 14 की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 15 ओवर के मैच में मात्र 79 रन बानाकर आलआउट हो गई ।जिसका पीछा करते हुए वार्ड नंबर 13 की टीम ने 14 ओवरों में रन की प्रप्ति करते हुए 6 विकेट से मैच जीत कर विजेता का खिताब अपने नाम किया
टूर्नामेंट के फाइनल में मुख्य अतिथि मीना सिंह,विशिष्ठ अतिथि पुलिश अधीक्षक डॉक्टर असित यादव,कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्क्षक ऊषा कोल के द्वारा की गई।इस दौरान उपाध्यक्ष रामधनी प्रधान,व्यपारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गोपाल वासवानी,अधिवक्ता शंघ के अध्यक्ष सुदामा विश्कर्मा, उप क्षेत्रीय प्रबंधक भास्कर रेड्डी,नंदलाल प्रजापति,केसरी अग्रवाल,विश्णु विश्कर्मा,श्री धार राव,प्रदीप सोनकर,विनर टीम की पार्षद कमलारानी प्रजापति,उप विजेता की पार्षद शांति बैगा,साधना पटेल,उमा कुशवाहा,सत्या विश्कर्मा,चंद्रभान सिंह,कृष्णकांत अवधिया,सिया बाई,मंजू विश्कर्माएवम सभी वार्डो के पार्षद उपष्टित रहे।वही फाइनल मैच को देखने वार्ड नंबर 13 की पार्षद कमलारानी प्रजापति एवम वार्ड नंबर 14 की पार्षद शांति बैगा के साथ वार्डो की महिलाएं भी मैच का जमकर लुफ्त उठाया।टूर्नामेंट का म
मैन ऑफ द टूर्नामेंट प्लयेर रामकुवार को चुना गया,साथ ही अंतिम मैच के मैन ऑफ द मैच भी रामकुवर रहे जिहोने 22 रन बानाकर 4 विकेट अर्जित कर अपनी टीम को विजेता बनाने में विशेष योगदान दिया।बेस्ट फील्डर ऑफ़ द टूर्नामेंट भोलाशंकर पटेल,बेस्ट बॉलर ऑफ़ द टूर्नामेंट मरत्युजय सिंह,बेस्ट बैट्समैन सनी परस्ते जिन्होंने लगातार तीन मैचों में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए तीन मैचों में तीन अर्धसतकीय पारी खेली,बेस्ट दर्शक विनोद गुप्ता,को दिया गया।वही नगर पालिका के कर्मचारी जिन्होंने बेहतरीन पिच एवम पूरे टूर्नामेंट को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया लाला यादव,रामअवध यादव,प्रीतम पाठक,को अपने श्रेष्ठ काम के लिए पुरष्कृत किया गया।जीती हुई टीम को नगर पालिका के द्वारा निर्धारित राशि 21000,10000,5000 प्रदान की गई।वही विधायक के द्वारा जीती टीम को 15000,उप विजेता को 10000,एवम तृतीय रनर को 5000 रुपये की राशि प्रदान की गई।