November 22, 2024

50 हजार के गांजा समेत आरोपी हुए अंदर थाना झिलमिली व स्पेशल पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही

0
 
सूरजपुर,अजय तिवारी :  8 किलो गांजा कीमत करीब 50 हजार रूपये के साथ मुख्य सरगना सहित 3 आरोपी गिरफ्तार। थाना झिलमिली व स्पेशल पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही।
  पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक सूरजपुर डी.आर.आंचला के द्वारा चलाये गये नशे, कोयला, कबाड़ के विरूद्व अभियान के तहत् गत् 7 फरवरी को स्पेशल पुलिस टीम को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि झिलमिली थाने के ग्राम पलमा मेन रोड़ तिराहा में मोटर सायकल से तीन युवक गांजा का तस्करी कर रहे है जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक सूरजपुर डी.आर.आंचला को अवगत कराया गया जिनके द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत व एसडीओपी सूरजपुर मनोज ध्रुव के निर्देशन में तत्काल स्पेशल पुलिस टीम व थाना भैयाथान की संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा ग्राम पलमा मेन रोड़ तिराहा के पास घेराबंदी किया गया। पुलिस टीम के द्वारा मुखबीर के बताये गये हुलिया के व्यक्ति मोटर सायकल क्रमांक सीजी 15 सीसी 9793 पर सवार युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा जिनमें (1) झारसुगड़ा ओड़िसा निवासी 29 वर्षीय संजय कुमार पिता गुप्ता ठाकुर (2) ग्राम दुरती थाना प्रतापपुर निवासी 46 वर्षीय विजय गुप्ता पिता रामेश्वर गुप्ता (3) ग्राम गोंदा थाना प्रतापपुर निवासी 35 वर्षीय दशरथ राम पिता प्रहलाद के कब्जे से एक मोटर सायकल सहित 8 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत करीब 50 हजार रूपये का जप्त कर थाना झिलमिली में अपराध क्रमांक 20/18 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् विधिवत् कार्यवाही कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
    पूछताछ में आरोपियों से महत्वपूर्ण सुराग मिला है जो ओड़िसा एवं आध्रप्रदेश से कम दामों में गांजा खरीदकर लगभग दोगुना दामों में बिक्री कर लाभ कमाते थे जो जिला सरगुजा व सूरजपुर के कुछ क्षेत्रों में चोरी छिपे अवैध गांजा को बिक्री करना बताये। जो आगे भी इस तरह की लगातार कार्यवाही जारी रहेगा।
    उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी झिलमिली ए.टोप्पो, एसआई सुनीता भारद्वाज, स्पेशल पुलिस टीम प्रभारी सरफराज फिरदौसी, एएसआई बी.आर.यादव, प्रधान आरक्षक बिसुनदेव पैकरा, आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, विकास पटेल, जगत पैकरा, विलोन बड़ा, श्याम सिंह, सतेन्द्र दुबे, कृष्णकांत पाण्डेय, सीताराम पैंकरा, दिनेश ठाकुर, निलेश जायसवाल, दीपक यादव, कमलेश मानिकपुरी एवं हेमन्त सिंह सक्रिय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *