भाजपा के विरोधियों ने झूठा आरोप लगाकर गुमराह कर रहे मतदाताओं को।
तीर्थ यात्रा करने की उम्र पर लड़ रहे हैं चुनाव।
कांग्रेस उम्मीदवार दोनों हारते वार्डो से तिलमिला उठा।
अनूपपुर।नवीन नगर परिषद बरगवां अमलाई में प्रचार प्रसार को लेकर कोलाहल और खलबली जनता को अपने पक्ष में करने उनके मत को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए घर घर दस्तक देकर रिझाने का प्रयास हर प्रत्याशी चाहे वह भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार हो या फिर कांग्रेस पार्टी का इनके साथ निर्दलीय रूप में सभी वार्डों से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार भी इन से कम नहीं चुनावी प्रचार प्रसार को लेकर बड़ी सर गर्मी को लेकर कुछ विरोधाभासी एवं दूसरे उम्मीदवारों के ऊपर झूठी प्रचार प्रसार करने का दुश प्रयास लोगों के दिमाग का दर्द बनकर सामने आ रहा है। कुछ तथाकथित कांग्रेसी उम्मीदवारों के द्वारा जो अपने आप को जनता के सामने विकास पुरुष के नाम का झूठा चोला ओढ़कर अपने वर्षों के राजनैतिक कैरियर में जिला पंचायत जनपद और पंचायतों में हस्तक्षेप होने के बावजूद भी अपने द्वारा किए गए वादों में जनता के सामने खरे न उतरने के बाद भी जहां उम्मीदवार थका हुआ तीर्थ यात्रा के लिए जाना चाहिए वहां जनता के सामने यह कहकर चुनाव लड़ाया जाता है कि अंतिम बार है विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि यह नेता है इससे पूर्व दूसरे पंचायत के दुर्गा मंदिर चौक पर सुबह और शाम की राजनीति करता है पूर्व में जनपद सदस्य के रूप में संजय नगर से जनता के विश्वास के साथ और विकास को लेकर किए गए वादे के अनुरूप मतदान तो करा लिया गया किंतु इतने वर्षों के अंतराल में कभी भी घूम कर इस वार्ड के आसपास नजर नहीं आए इनकी आदत में शुमार है यह चुनावी मेंढक की तरह बाहर निकल आते हैं। यह इतने बड़े सामाजिक कार्यकर्ता है कि इनके द्वारा पास के ग्राम पंचायत देवरी में संचालित विद्यालय इनके करनी और कथनी को लेकर बंद पड़ा है जहां अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ाना तो दूर उस विद्यालय के कमरे के अंदर बैठाना नहीं चाहते हैं।
अपने नुमाइंदे ठेका में अखबार चला रहे अखबार के ठेकेदार की मिलीभगत से समाज में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर वर्षों से देवहरा संजय नगर क्षेत्र में लोगों के बीच रहकर बच्चों को भविष्य को संभालने संवारने के लिए संचालित सरस्वती शिशु मंदिर के संचालक रामनारायण उरमालिया पर झूठा आरोप मनगढ़ंत कहानी बनाकर की यह बाहरी मतदाता है जबकि जिनके द्वारा आरोप लगाया गया है वह स्वयं ही बाहरी मतदाता के तौर पर दूसरे वार्ड से चुनाव लड़ रहे हैं।ज्ञात हो कि शिक्षा के क्षेत्र में संजय नगर शिक्षित कॉलोनी से कई ऐसे बच्चे अपने भविष्य को मजबूत बनाने के लिए सरस्वती शिशु मंदिर संजय नगर को हृदय से धन्यवाद देते हैं और अपने गुरु और प्राचर्यो के प्रति अभिवादन करते हैं। जबकि प्रभा राम नारायण उरमलिया एक सुशिक्षित मिलनसार समाजसेवी होने के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के वार्ड क्रमांक 12 से उम्मीदवार है साथ ही अनुभवी होने के कारण अपने क्षेत्र के विकास के लिए सदैव जिला प्रशासन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ-साथ औद्योगिक एवं कोयला अंचल क्षेत्र में आए दिन समस्याओं को लेकर अधिकारियों के ऑफिसों में आवेदन लगाते रहते है। रहा बाहरी होने का आरोप तो बता दिया जाए कि प्रभा रामनारायण उरमलिया ही नहीं सभी लोग अपने बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए आज अपने घरों को छोड़कर अन्यत्र जहां सर्व सुविधा युक्त व्यवस्था है वहां रहकर निवास स्थान बनाकर सभी लोग रह रहे हैं यही नहीं इनके द्वारा किसी भी प्रकार से निर्वाचन आयोग चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन ही नहीं किया गया है क्योंकि इनके द्वारा चुनाव के कुछ महीने पूर्व ही फार्म 7 भरकर अपना नाम यथावत संजय नगर में दर्ज कराया गया है।