November 22, 2024

अपने वार्ड के विकास का मुद्दा सर्वप्रथम सर्वोपरि:_ गीता गुप्ता

0

अनूपपुर। () नवगठित नगर परिषद बरगवां (अमलाई) के वार्ड क्रमांक 03 से भाजपा उम्मीदवार श्रीमती गीता सुरेंद्र (छोटे) गुप्ता अपने वार्ड में जैसे-जैसे चुनावी सरगर्मियां बढ़ रही है अपने वार्ड के लोगों से जनसंपर्क बनाना शुरू कर दिया है इसी तारतम्य भाजपा की उम्मीदवार श्रीमती गीता गुप्ता एक प्रतिष्ठित परिवार से अपना वास्ता रखती हैं मिलनसार, शैक्षणिक योग्यता मास्टर ऑफ आर्ट की डिग्री के साथ एक सुयोग्य, सुशिक्षित महिला उम्मीदवार हैं। इस वार्ड में महिला मंडल के द्वारा आयोजित सामाजिक कार्यक्रमों में गायन की भी रुचि रखती हैं, साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में चाहे दुर्गा उत्सव हो या फिर कोई अन्य धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम उसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं जिसके कारण महिलाओं के बीच इनका अपना एक अलग पहचान है। अपने वार्ड का प्रचार प्रसार भारतीय जनता पार्टी के कमल निशान को लेकर लोगों के घर घर जाकर अपना अमूल्य मत प्रदान करने की अपील कर रही हैं। इनसे पूछा गया की भाजपा उम्मीदवार के रूप में आप पार्षद बनने के बाद अपने क्षेत्र के लिए क्या-क्या करना चाहेंगे तो इनका कहना है सर्वप्रथम अपने क्षेत्र के विकास के लिए अपने परिषद के वार्ड क्रमांक 03 को स्वच्छ भारत मिशन एवं मर्यादा अभियान के तहत महिलाओं के अधिकारों को मद्देनजर रखते हुए विकास को प्राथमिकता देना होगा। ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी संगठन में सक्रिय सदस्य के रूप में इनके पति सुरेंद्र गुप्ता (छोटे) कई वर्षों से सक्रिय भूमिका पार्टी के प्रति रहती है। यही नहीं बरगवां अमलाई क्षेत्र के व्यवहार कुशल एवं प्रतिष्ठित व्यवसाई भी हैं। इसी कारण से इन्हें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में वार्ड क्रमांक 03 के मतदाताओं के द्वारा भारी जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *