December 14, 2025

आईपीएस एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन

0
IMG-20220905-WA0031

उमरिया05/09/202जिले की प्रतिष्ठित इंग्लिश मीडियम स्कूल आईपीएस एकेडमी में बड़े ही धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया, कार्यक्रम में आईपीएस एकेडमी के शिक्षक शिक्षिका तथा उमरिया जिले के शिक्षक श्री राम विशाल गुप्ता, आरडी साकेत, संतोष खरे, राम प्रमोद तिवारी, मोहम्मद अफजल, द्वारिका प्रसाद सोनी, राम लाल अग्रवाल, भूपत सिंह, शेख धीरज, शब्बीर अहमद, अजीम मोहम्मद मंसूरी, कृष्ण कुमार दुबे, अब्दुल नसीम सिद्दीकी प्रोग्राम में सम्मिलित हुए सर्वप्रथम मां सरस्वती तथा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित वह पुष्प अर्पित कर प्रोग्राम प्रारंभ किया गया। प्रोग्राम में डांस, नाटक, गायन विद्यार्थीयों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। प्रोग्राम में वाद-विवाद स्पीच में भी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी में प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में आईपीएस स्कूल संचालक वसीम अकरम द्वारा सभी गुरुजन को साल श्रीफल और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। बच्चों द्वारा केक सेरेमनी का भी आयोजन किया गया। प्रोग्राम के अंत में एसाफ बैंक उमरिया द्वारा हर घर तिरंगा ड्रॉइंग प्रतियोगिता स्कूल के टॉप 3 विद्यार्थियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।

जिसमें क्लास 1 से टॉप 3 में निवेदिता सिंह(प्रथम), वंशिता सिंह(द्वितीय), मेघा प्रजापति(तृतीय), क्लास 2 से सुनैना कोल (प्रथम), अनुश्रुति सिंह (द्वितीय) , वैष्णवी कॉल (तृतीय), क्लास 3 से दिव्यांश चौधरी (प्रथम), इमरान आमीन (द्वितीय) रेवांशी धुर्वे (तृतीय), क्लास 4 से हीरेंद्र सिंह (प्रथम), परिधि कोरी (द्वितीय), शिव रजक (तृतीय), क्लास 5 से शाश्वत पांडे (प्रथम),

सोम गुप्ता (द्वितीय), साक्षी कोल (तृतीय), क्लास 6 से आर्या गुप्ता (प्रथम), निहारिका वाकडे (द्वितीय), अनुष्का चौरसिया (तृतीय), क्लास 7 से अंकित त्रिवेदी (प्रथम), अक्षरा विश्वकर्मा (द्वितीय), रीत कुरील (तृतीय) क्लास 8 से दिशा यादव (प्रथम), श्रेयांगी मिश्रा (द्वितीय), आस्था सिंह (तृतीय), क्लास 9 से प्रिया रजक (प्रथम), स्नेहा गुप्ता (द्वितीय), आरुषि सिंह (तृतीय) रैंक हासिल किया। जिसे एसाफ बैंक मैनेजर सूर्य प्रकाश वा आईपीएस डायरेक्टर वसीम अकरम द्वारा बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। अंत में सभी का आभार प्रकट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed