December 12, 2025

शहडोल में कर्तव्य पालन के दौरान ASI महेश पाठक के निधन पर जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा ने मुख्यमंत्री को भेजा संवेदनशील आग्रह– परिवार को मिले विशेष सहायता

0
IMG-20251212-WA0021

शहडोल।
जिलाध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा ने पुलिस विभाग में सेवा दे रहे ASI (कॉन्स्टेबल) श्री महेश पाठक के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव को एक महत्वपूर्ण पत्र प्रेषित किया है। अपने पत्र में उन्होंने कहा कि प्रशासनिक कार्य के दौरान हुई यह घटना न केवल पुलिस विभाग के लिए अपूरणीय क्षति है, बल्कि समाज व शासन दोनों के लिए एक गंभीर पीड़ा का विषय है।

पत्र में उल्लेखित है कि दिवंगत महेश पाठक अपने कर्तव्य के प्रति सदैव निष्ठावान रहे और घटना के दिन भी एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक दायित्व निभा रहे थे। इस दुखद दुर्घटना ने पाठक परिवार को असहनीय आघात पहुँचाया है। इस परिस्थिति को देखते हुए श्रीमती अमिता चपरा ने मुख्यमंत्री से विशेष संवेदनशीलता के साथ तत्काल सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।

उन्होंने तीन प्रमुख माँगें रखी हैं—
(1) शासन की नीतियों के अनुरूप दिवंगत महेश पाठक के परिवार को अधिकतम अनुग्रह राशि एवं अन्य आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जाए।
(2) दिवंगत अधिकारी को उनकी सेवाओं को ध्यान में रखते हुए ‘अमर शहीद’ का दर्जा देने पर विचार किया जाए।
(3) परिवार के एक योग्य सदस्य को शासकीय सेवा में अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाए, ताकि परिवार भविष्य की चुनौतियों का सामना कर सके।

जिलाध्यक्ष अमिता चपरा ने पत्र में यह भी कहा कि शासन की संवेदनशीलता एवं त्वरित कार्रवाई से न केवल दिवंगत आत्मा को शांति मिलेगी, बल्कि परिवार को इस असहनीय दुख में राहत भी प्राप्त होगी।

अंत में उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि इस मामले को प्राथमिकता के आधार पर संज्ञान में लिया जाए, ताकि दिवंगत ASI महेश पाठक के परिवार को न्यायसंगत सहायता मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *