December 13, 2025

शानदार हॉकी का जलवा: अंतर क्षेत्रीय प्रतियोगिता में सोहागपुर और गेवरा फाइनल में आमने–सामने

0
IMG-20251213-WA0018

धनपुरी |
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के सोहागपुर क्षेत्र में आयोजित अंतर क्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता 2025–26 रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में सोहागपुर और गेवरा की टीमों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। अब 13 दिसंबर को दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।

पहले सेमीफाइनल में सोहागपुर की टीम ने आक्रामक खेल का शानदार नमूना पेश करते हुए विश्रामपुर को एकतरफा मुकाबले में 7–0 से पराजित किया। मैच से पूर्व खिलाड़ियों का परिचय कोल माइंस ऑफिसर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट अजय द्विवेदी एवं इंटक के महामंत्री अमरजीत सिंह ने प्राप्त किया।
पहले और दूसरे क्वार्टर में ही सोहागपुर ने 4–0 की मजबूत बढ़त बना ली थी। मध्यांतर के बाद भी टीम का दबदबा कायम रहा और तीन और गोल दागकर स्कोर 7–0 कर दिया। सोहागपुर की ओर से सौरभ सोनी ने शानदार खेल दिखाते हुए 5 गोल किए, जबकि कप्तान तरुण रावत ने 2 गोल दागे। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सौरभ सोनी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। यह सम्मान उन्हें क्षेत्रीय कल्याण समिति के पदाधिकारियों द्वारा प्रदान किया गया।

दूसरे सेमीफाइनल में गेवरा की टीम ने संतुलित और अनुशासित खेल का प्रदर्शन करते हुए कुसमुंडा को 3–0 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। मैच से पूर्व खिलाड़ियों का परिचय एन. के. रावत, अहसानुल हक, सुरेंद्र क्लेमेंस सहित अन्य अतिथियों ने प्राप्त किया। गेवरा की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी खेला को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्हें यह सम्मान इंटक महामंत्री अमरजीत सिंह द्वारा प्रदान किया गया।

प्रतियोगिता के दौरान खेल प्रेमियों के लिए विशेष आकर्षण रहे वरिष्ठ अधिकारी अजय द्विवेदी द्वारा सुनाया गया आंखों देखा हाल। उनकी रोचक और जीवंत शैली ने मैच के रोमांच को कई गुना बढ़ा दिया, जिसकी चारों ओर प्रशंसा हो रही है।

इस अवसर पर खेल के बाद उन पुराने खिलाड़ियों का भी सम्मान किया गया, जो आगामी महीनों में सेवानिवृत्त होने वाले हैं। सम्मान समारोह में खिलाड़ियों ने अपने अनुभव साझा किए और खेल भावना का परिचय दिया। वहीं मैदान की बेहतर व्यवस्था और संचालन में जुटी पूरी टीम की भी सराहना की गई।

13 दिसंबर को फाइनल मुकाबला
अब हॉकी प्रेमियों की निगाहें 13 दिसंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं, जहां सोहागपुर और गेवरा के बीच खिताबी जंग होगी। इस अवसर पर SECL के निदेशक (कार्मिक) एच. आर. बीरंची दास के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने की संभावना है। साथ ही कंपनी की विभिन्न समितियों और संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रह सकते हैं।

अंतर क्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता ने न केवल खेल प्रतिभा को मंच दिया है, बल्कि खिलाड़ियों और दर्शकों में खेल के प्रति उत्साह और एकता की भावना को भी मजबूत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed